राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज, 29 जिलों में तीव्र हीट वेव का ऑरेंज और रेड अलर्ट - heat wave in rajasthan - HEAT WAVE IN RAJASTHAN

राजस्थान में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है. सुबह होते ही तेज गर्मी का सिलसिला शुरू होता है, जो शाम को सूर्यास्त के बाद तक भी जारी रहता है. मौसम विभाग ने गर्मी को देखते हुए तीव्र हीट वेव का ऑरेंज और रेड अलर्ट किया है.

heat wave in rajasthan
प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज, 29 जिलों में तीव्र हीट वेव का ऑरेंज और रेड अलर्ट (photo etv bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 27, 2024, 2:10 PM IST

जयपुर.प्रदेश में प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल खराब हो रहा है. नौतपा में ऐसा लग रहा है मानो सूर्यदेव आसमान से आग बरसा रहा हो. प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश का अधिकतम तापमान 50 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है. फलोदी में अधिकतम तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आगामी दिनों में प्रदेश में तीव्र हीट वेव के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने करीब 29 जिलों में तीव्र हीट वेव का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जून के पहले सप्ताह में तापमान सामान्य के आसपास दर्ज होने की संभावना है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आगामी 48 घंटे में जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. प्रदेश में चल रहे तीव्र हीट वेव और उष्ण रात्रि का दौर आगामी तीन दिन जारी रह सकता है.

पढ़ें: नौतपा में आसमान से बरस रही आग, पारा पहुंचा 50 डिग्री सेल्सियस, 33 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट

जून के पहले सप्ताह में तापमान सामान्य: प्रदेश के कुछ भागों में 29 मई से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. जून के पहले सप्ताह में ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज होने की संभावना है. 27 से 29 मई के दौरान जोधपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 46.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 46 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 47.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 45.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 45.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 47.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 45.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 47.1 डिग्री सेल्सियस और बूंदी में 45.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ में 45.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 43.9 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 49 डिग्री सेल्सियस, पाली में 43.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 48.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 46.4 डिग्री सेल्सियस और फलौदी में 49.8 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान बीकानेर में 48.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 47.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 47.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 46.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 45 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 46 डिग्री सेल्सियस, बारां में 46.3 डिग्री सेल्सियस और डूंगरपुर में 43.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

इसके अलावा हनुमानगढ़ में 48.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 45.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 44.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 44.5 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 48.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 46.8 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 46 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान फलोदी में 49.8 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: जोधपुर में बूंदाबांदी के बाद गिरा पारा, लूणी में तेज हवाओं के साथ बारिश

45 डिग्री को पार कर गया जयपुर का तापमान: राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, तो वहीं फतेहपुर सीकर में 48.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट:29 जिलों में तीव्र हीट वेव का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनमें अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर जिले में अति तीव्र हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जयपुर, झालावाड़, कोटा, टोंक, जालौर, पाली जिले में तीव्र हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर जिले में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details