लखनऊ: रेलवे प्रशासन ट्रेनों के वातानुकूलित कोच में भी साफ सफाई व्यवस्था नहीं रख पा रहा है. ट्रेनों के वाॅशबेसिन चोक होने, बाथरूम में गंदगी, छतों में लीकेज जैसी समस्याओं से मुसाफिर परेशान हैं. हालात यह हैं कि शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. छत से पानी टपकने का मामला सिकंदराबाद गोरखपुर एक्सप्रेस के एसी कोच का है.
छत से टपकते पानी की वजह से पूरे कोच में गंदा पानी भर गया. यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर रेलवे अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई हल नहीं निकला. इससे परेशान एक यात्रा रोशन भारद्वाज ने अपने किराए के पैसे वापस लौटाने की मांग की. इस मामले में एक रेल कर्मचारी को चार्जशीट दी गई है.
बता दें, इन ट्रेनों में गंदगी और छतों से टपकते पानी की शिकायतें लगातार आ रही हैं. पिछले दिनों जहां गोरखपुर से आनंद विहार जा रही हमसफर एक्सप्रेस की एसी बोगी में छत से टपकते पानी का वीडियो वायरल हुआ और रेलवे प्रशासन की किरकिरी हुई. अब शुक्रवार को ट्रेन संख्या 12590 सिकंदराबाद गोरखपुर एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच बी-8 की सीट संख्या 12 और 23 पर सफर करने वाले यात्रियों ने रेलवे के सोशल मीडिया एकाउंट पर शिकायत दर्ज कराई कि छत से टपकते पानी से पूरे कोच में पानी भर गया है.