उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन कोच में भरा शौचालय का गंदा पानी, परेशान पैसेंजर्स ने वापस मांगा किराया - Train coach filled with dirty water - TRAIN COACH FILLED WITH DIRTY WATER

वातानुकूलित कोच में भी मुसाफिरों को परेशानियाों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को सिकंदराबाद गोरखपुर और हमसफर एक्सप्रेस में ऐसी ही परेशानियों से रूबरू होना पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 8:20 PM IST

ट्रेन कोच में पानी, मुसाफिरों की परेशानी.

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ट्रेनों के वातानुकूलित कोच में भी साफ सफाई व्यवस्था नहीं रख पा रहा है. ट्रेनों के वाॅशबेसिन चोक होने, बाथरूम में गंदगी, छतों में लीकेज जैसी समस्याओं से मुसाफिर परेशान हैं. हालात यह हैं कि शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. छत से पानी टपकने का मामला सिकंदराबाद गोरखपुर एक्सप्रेस के एसी कोच का है.

छत से टपकते पानी की वजह से पूरे कोच में गंदा पानी भर गया. यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर रेलवे अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई हल नहीं निकला. इससे परेशान एक यात्रा रोशन भारद्वाज ने अपने किराए के पैसे वापस लौटाने की मांग की. इस मामले में एक रेल कर्मचारी को चार्जशीट दी गई है.

बता दें, इन ट्रेनों में गंदगी और छतों से टपकते पानी की शिकायतें लगातार आ रही हैं. पिछले दिनों जहां गोरखपुर से आनंद विहार जा रही हमसफर एक्सप्रेस की एसी बोगी में छत से टपकते पानी का वीडियो वायरल हुआ और रेलवे प्रशासन की किरकिरी हुई. अब शुक्रवार को ट्रेन संख्या 12590 सिकंदराबाद गोरखपुर एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच बी-8 की सीट संख्या 12 और 23 पर सफर करने वाले यात्रियों ने रेलवे के सोशल मीडिया एकाउंट पर शिकायत दर्ज कराई कि छत से टपकते पानी से पूरे कोच में पानी भर गया है.

ट्रेन में पानी बहने का एक और वीडियो वायरल हो गया. इसके वाद पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया. तत्काल मरम्मत करवाकर टपकते पानी को रोका गया. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि छत पर पानी के पाइप का कनेक्शन टूट गया था. इससे पानी नीचे गिर रहा था. इसे दुरुस्त करवा दिया गया है. इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारी को चार्जशीट भी दी गयी है. उससे जवाब तलब किया गया है.

काठगोदाम एक्सप्रेस के कोच में भी भरा पानी:काठगोदाम से लखनऊ जंक्शन आने वाली ट्रेन संख्या 15044 काठगोदाम लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस के सेकेंड एसी कोच ए-1 के शौचालय का नल खराब हो गया था. इससे पूरे कोच में पानी भर गया. यात्रियों ने शिकायत दर्ज कराई कि कोच में गंदे पानी के भरने से उनका सामान भीग गया. खाने पीने का सामान भी बर्बाद हो गया. यात्रियों की शिकायत के बाद रेलवे प्रशासन नींद से जागा और समस्या का समाधान कराया.

यह भी पढ़ें : माननीय को हुई सफर में दिक्कत तो आनन-फानन में हुई ट्रेन की सफाई, यात्रियों की शिकायत पर अमल नहीं

यह भी पढ़ें : शताब्दी एक्सप्रेस के शौचालय में गंदगी, यात्री ने की शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details