कन्नौज : यूपी का पहला सोलर प्लांट जिसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था. कई वर्षों से बंद पड़े प्लांट को योगी सरकार में फिर से चालू कराकर पूर्व राष्ट्रपति की यादों को ताजा किया गया. जिले में अंधेरे में डूबे दो गांव फिर से रोशन हो गए हैं. लोगों ने कहा कि हम किस्मत वाले हैं, यहां देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम आए थे.
बता दें कि 7 जुलाई 2015 को उमर्दा विकासखंड के फकीरपुरा और चंदुआहार गांव में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 250 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पॉवर प्लांट का उद्घाटन किया था. करीब साढ़े छह करोड़ की लागत से बने प्लांट से फकीरपुरा और चंदुआहार गांव के करीब 900 परिवारों को 24 घंटे बिजली बिना किसी शुल्क के मिल रही थी. इस प्लांट से 12 ट्यूबबेल, चार आटा चक्की, दो पोल्ट्री फार्म को मुफ्त बिजली की सुविधा मिलती थी. फरवरी 2020 में प्लांट के ऊपर बिजली गिर जाने से प्लांट में खराबी आ गई थी. उसके बाद से यह प्लांट सिर्फ आश्वासन पर ही ठीक हो रहा था.
डीएम शुभ्रांत शुक्ला ने कहा कि ये कन्नौज के फकीरे पुरवा गांव का सौभाग्य था कि यहां पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम आए थे. बिजली न होने से गांव अंधेरे में डूबा था. उस वक्त उन्होंने गांव को रोशन करने का काम किया था. उन्होंने बताया कि किसी कारण की वजह से सोलर प्लांट बंद हो गया था, लेकिन अब इसको पूरी तरह से सही कराकर फिर गांव को रोशन करने का काम शुरू हो गया है. इस गांव में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की आखिरी याद जुड़ी हुई है इसको सब संभाल कर रखें.