आगरा : आगरा के जिला जेल पर बंदी कल्याण एवं पुनर्वास योजना के तहत जेल चौपाटी का निर्माण किया गया है. इसका कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने उद्घाटन कर दिया है. जेल चौपाटी पर लोगों को बंदियों के हाथ का बना स्वादिष्ट भोजन कम दरों पर मिलेगा.
जेल चौपाटी में मिलेगा बंदियों के हाथ का भोजन :आगरा जिला जेल में बंदियों से मुलाकात करने आने वाले लोगों को जेल चौपाटी ने स्वादिष्ट भोजन भी मिलेगा. इसे जेल में निरुद्ध कैदी अपने हाथों से तैयार करेंगे. मंगलवार को कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जेल में बनी चौपाटी का फीता काटकर उद्घाटन किया. कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि अपराध करने वाले हाथ अब स्वादिष्ट भोजन पकाएंगे.
जेल में बंदियों से मिलने आने वाले लोगों को मुलाकात के लिए देर तक इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में कई लोग देहात क्षेत्रों से भी आते हैं. जेल पर कोई कैंटीन या स्टॉल भी नहीं थी. इससे लोगों को काफी दिक्कत होती थी. इसे ध्यान में रखकर जिला जेल के गेट पर चौपाटी का निर्माण कराया गया है. जहां कम दरों पर लोग नाश्ता, भोजन का स्वाद ले सकेंगे. जेल थीम पर सेल्फी पॉइंट भी बनाया जा रहा है.
जेल चौपाटी से बंदियों को मिलेगा रोजगार :जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा ने बताया कि चौपाटी में लोगों के बैठने की अच्छी व्यवस्था की गई है. जेल में निरुद्ध चार कैदी खाद्य सामग्री तैयार करेंगे. वहीं भोजन परोसने के लिए जेल से रिहा लोगों को लगाया गया है. इसके लिए सामान्य अपराध करने वाले चार से पांच बंदियों का चयन किया गया है. इन सभी का पुलिस सत्यापन कराया जाएगा.