नई दिल्ली:ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में बड़े धूमधाम और भव्यता के साथ रथ यात्रा निकाली जा रही है. इसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे. नगर भ्रमण करने के लिए भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलराम संग निकले हैं. गुंडिचा माता के मंदिर में प्रवेश करेंगे, जहां कुछ दिनों के लिए आराम करेंगे. पुरी के तर्ज पर राजधानी दिल्ली के हौज खास में स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा निकाली जा रही है. हाल में हाथरस में सत्संग के दौरान हुए हादसे के मद्देनजर इस यात्रा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
हौज खास में होने जा रही रथ यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है. हाथरस हादसे के बाद दिल्ली पुलिस हौज खास स्थित भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर पूरी तैयारी कर चुकी है. दिल्ली पुलिस की हर गतिविधि पर पैनी नजर है. इस रथ यात्रा को लेकर साउथ वेस्ट जिला पुलिस ने खास तैयारियां की है. भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में कोई खलल ना हो सके, इसके लिए दिल्ली पुलिस के जवान और भारी संख्या में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है.
हौज खास जगन्नाथ मंदिर से होकर अरबिंदो मार्ग के एम्स से यात्रा वापस आयेगी. लगभग 2 किलोमीटर लंबे इस रूट पर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बालों की तैनाती की गई है. ट्रैफिक पुलिस भी खास अलर्ट पर है, क्योंकि हौज खास में आयोजित इस यात्रा में भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. रविवार का दिन है इसलिए अधिक लोगों के इस यात्रा में शामिल होने की उम्मीदें जताई जा रही है.
साउथ वेस्ट जिला के एडिशनल डीसीपी कुशल पाल सिंह ने बताया कि रविवार को हौज खास स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा की शुरुआत होगी. पुलिस के इनपुट अनुसार इस दिन लगभग 50 से 60 हजार लोगों के आने की उम्मीद है. जगन्नाथ यात्रा लगभग तीन से चार घंटे चलेगी. इसको देखते हुए पुलिस की तरफ से काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लोकल पुलिस के साथ-साथ 6 कंपनियों को भी इस यात्रा को देखते हुए लगाया जाएगा. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें :भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा आज से शुरू, 53 साल बाद बना दुर्लभ संयोग - Jagannath Rath Yatra 2024
एडिशनल डीसीपी कुशल पाल सिंह ने कहा कि हाथरस हादसे को देखते हुए भी दिल्ली पुलिस अलर्ट है और सुरक्षा के तमाम पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस खास दिन को लेकर भी दिल्ली पुलिस अलर्ट है. यात्रा को ध्यान में रखते हुए हमने मंदिर प्रशासन के साथ मीटिंग रखी थी, जिसमें RWA, MWA के मेंबरों को भी बुलाया गया था ताकि यात्रा से संबंधित कोई भी समस्या हो उसका निदान हो सके.
ये भी पढ़ें :अहमदाबाद: अमित शाह ने 'रथ यात्रा' से पहले जगन्नाथ मंदिर में 'मंगला आरती' की -