भरतपुर.बहुचर्चित पेपर लीक मामले में गुरुवार को एसओजी की ओर से उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव मिलकपुर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. एसओजी ने यह सर्च ऑपरेशन पेपर लीक माफिया हर्षवर्धन मीणा के ससुराल पक्ष के घर में चलाया. एसओजी ने यहां से आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं. फिलहाल यहां से क्या क्या दस्तावेज बरामद किए गए हैं, इसका खुलासा नहीं किया गया है.
ससुराल पक्ष में चलाया सर्च ऑपरेशनःएसओजी के डीएसपी शिव भारद्वाज ने बताया कि एटीएस एंड एसओजी के एडीजी वीके सिंह के निर्देश पर पेपर लीक के आरोपी हर्षवर्धन मीणा के ससुराल पक्ष के घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव मिलकपुर में एसओजी ने स्थानीय थाना पुलिस की मदद से घर में जांच की. डीएसपी शिव भारद्वाज ने बताया कि मिलकपुर में आरोपी हर्षवर्धन मीणा के ससुरालीजन मनोज मीणा के घर जांच की गई. इस दौरान घर से कुछ आपत्तिजनक कागजात बरामद किए गए हैं. इन कागजात की जांच की जाएगी. उसके बाद ही मामले में कुछ खुलासा किया जाएगा. उन्होंने अभी घर से बरामद कागजात के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.