राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक की मौत का मामला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, नारकोटिक्स ने आत्महत्या बताई - DEATH IN CBN CUSTODY CASE

चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स कस्टडी में आरोपी की मौत के मामले में परिजनों ने अधिकारियों पर हत्या का आरोप लगाया है.

कस्टडी में संदिग्ध मौत का मामला
कस्टडी में संदिग्ध मौत का मामला (ETV Bharat Chitaurgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2025, 5:13 PM IST

चित्तौड़गढ़ : नारकोटिक्स ब्यूरो की कस्टडी में आरोपी की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारकोटिक्स अधिकारियों पर हत्या का आरोप लगाया और कड़ी कार्रवाई की मांग की. वहीं, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के इंस्पेक्टर परमवीर सिंह ने बताया कि आरोपी कैलाश ने शौचालय में जूते की लेस से आत्महत्या कर ली. हम मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उसे चार किलो अफीम के साथ पकड़ा था और रिमांड पर चल रहा था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना अधिकारी भवानी सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की. उन्होंने बताया कि मामले की न्यायिक जांच की जाएगी और परिजनों की अनुमति से मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. वहीं, मृतक के भतीजे राजेश कुमार धाकड़ ने अधिकारियों के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि कैलाश ने जूते नहीं, बल्कि हवाई चप्पल पहनी हुई थी, तो जूते की लेस कहां से आई ? परिजनों ने हत्या सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें-सीबीएन कस्टडी में आरोपी ने की आत्महत्या, 4 किलो अफीम के साथ चढ़ा था हत्थे

बता दें कि माजी का खेड़ा थाना बिजोलिया भीलवाड़ा निवासी कैलाश धाकड़ को नारकोटिक्स ब्यूरो ने 10 फरवरी को 4 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपी को रिमांड पर लिया गया था, लेकिन शुक्रवार शाम करीब 4 बजे उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details