संभल :बिहार की राजनीति में हुए उलटफेर और सीएम नीतीश कुमार को लेकर इंडिया गठबंधन के नेता बौखलाए हुए हैं. वहीं भाजपा खेमे में खुशी की लहर है. यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने नीतीश कुमार के निर्णय की सराहना की. उन्हें अच्छा इंसान बताया. कहा कि भाजपा अच्छे लोगों की कद्र करती है. मंत्री ने इंडिया गठबंधन पर भी बयान दिया.
कैबिनेट मंत्री एवं संभल जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह सोमवार को संभल जिले के बहजोई पहुंचे. कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी. उन्होंने इंडिया गठबंधन के यूपी में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग सीटों का कितना ही बंटवारा कर लें लेकिन उन्हें इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. जनता ने पूरी तरह से निर्णय ले लिया है और वह भाजपा के साथ है.