रोहतक: शहर के संजय नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भाई ने अपनी बहन की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. यह घटना सोमवार शाम करीब 6:00 बजे की है. जानकारी के अनुसार, आरोपी योगेश को पता चला कि उसकी 29 वर्षीय बहन रितु ने उनकी मां पर हमला किया था. मां को बचाने के प्रयास में गुस्से में आकर योगेश ने रितु पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
खुद ही पुलिस को सूचना दी : घटना के बाद योगेश ने खुद पुलिस को फोन कर अपनी करतूत की जानकारी दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपी योगेश को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.