नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. किसी भी घटना को अंजाम देकर वे आसानी से फरार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से मामने आया है. यहां एक रोडरेज के मामले में दबंगों ने कार सवार महिला का कई किलोमीटर तक पीछा किया. इसके बाद उन्होंने महिला की कार पर ईंट-पत्थरों से हमला किया. वहीं महिला अपनी कार के अंदर थी और वह किसी तरह वहां से निकल सकी. घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है. पूरी घटना कार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
ये भी पढ़ें: साइड नहीं देने पर दिल्ली में कैब ड्राइवर की हत्या, पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा
घटना ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की नासा पार्किंग के पास की है. जहां 1 मई को थाना बीटा दो में दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने एक 15 वर्षीय किशोर का अपहरण किया और उसके बाद उसे लेकर फरार हो गए. जिसकी 5 मई को बुलंदशहर में शव मिला. यह सीसीटीवी वीडियो भी रविवार रात की बताई जा रही है जहां कार सवार दबंगों ने महिला की कार पर हमला बोल दिया, हालांकि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है.