राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेल अकादमियों को पीपीपी मोड पर संचालित करने की तैयारी, मंत्री ने दिए निर्देश - Sports Academies On PPP mode - SPORTS ACADEMIES ON PPP MODE

सरकार राज्य की खेल अकादमियों को पीपीपी मोड पर संचालित करने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में युवा मामले एवं खेल विभाग के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने विभागीय अधिकारियों से चर्चा में निर्देश दिए.

Sports Academies On PPP Mode
खेल विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते मंत्री राठौड़ (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 3, 2024, 5:43 PM IST

जयपुर:राजस्थान सरकार में युवा मामले एवं खेल विभाग के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने खेल और खिलाड़ियों के विकास पर चर्चा की. उन्होंने राजस्थान में यूथ गेम्स और राज्य में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, आधुनिक खेल सुविधाओं को बढ़ाने, खेल छात्रावास विकसित करने समेत खेल व खिलाड़ियों की प्रगति के संबंध में चर्चा की.

मंत्री राठौड़ ने संभाग स्तर पर युवा साथी केंद्रों की स्थापना और राज्य युवा नीति एवं राज्य खेल नीति के निर्माण के लिए विभाग में PMU (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट) गठन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. PMU गठन के लिए आवश्यक पत्रावली वित्त विभाग को अनुमोदन के लिए भेज दी गई है. इसके साथ ही कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने खेल व खिलाड़ियों की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक संवाद किया.

पढ़ें: राजस्थान में 100 करोड़ से होगी खेलों की कायापलट, मिशन ओलंपिक पर खेल विभाग की नजर

बीते दिनों केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से भी राज्यवर्धन राठौड़ ने मुलाक़ात की थी. इस दौरान राजस्थान में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने पर भी चर्चा हुई. पीपीपी मोड पर खेल अकादमियों का संचालन बैठक में खेल मंत्री ने राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद में 140 खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति के लिए योग्यताओं के मापदंड निर्धारित करने के निर्देश दिए. कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अधिकारियों को खेलो राजस्थान कार्यक्रम को शीघ्र तैयार करने और राज्य की खेल अकादमियों को पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर संचालित करने की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details