राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एडीजी रैंक के 10 अधिकारी करेंगे कानून व्यवस्था को दुरुस्त, अलग-अलग रेंज का मिला जिम्मा - 10 अधिकारियों को जिम्मा

राजस्थान में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एडीजी रैंक के 10 अधिकारियों को जिम्मा दिया गया है. इन अधिकारियों को अलग-अलग रेंज का प्रभारी बनाया गया है.

10 officers of ADG rank,  DG issued orders
एडीजी रैंक के 10 अधिकारी करेंगे कानून व्यवस्था को दुरुस्त.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 12, 2024, 6:42 PM IST

जयपुर.राजस्थान में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एडीजी रैंक के अधिकारियों को जिलों में कानून-व्यवस्था की मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया गया है. इसके तहत एडीजी रैंक के दस अधिकारियों को अलग-अलग रेंज का प्रभारी बनाकर रेंज का आवंटन किया गया है. इस संबंध में डीजीपी उत्कल रंजन साहू (यूआर) साहू ने आदेश जारी किया है.

इस आदेश के अनुसार एडीजी (रूल्स) सुनील दत्त को जयपुर कमिश्नरेट, एडीजी (रेलवे) अनिल पालीवाल को जोधपुर रेंज और आयुक्तालय, एडीजी (आर्म्ड बटालियन) आनंद श्रीवास्तव को भरतपुर रेंज का प्रभारी बनाया गया है. इसी प्रकार एडीजी (पुनर्गठन) डॉ. प्रशाखा माथुर को पाली रेंज का प्रभारी बनाया गया है.

पढ़ेंः राजस्थान में खाकी का अनूठा प्रयोग, 'हेल्पलाइन वाला वेलेंटाइन' मुहिम, रोचक संवाद से कर रहे जागरुक

इसी प्रकार एडीजी (हाउसिंग) बिनीता ठाकुर को जयपुर रेंज, एडीजी (भर्ती व पदोन्नति बोर्ड-साइबर क्राइम) सचिन मित्तल को अजमेर रेंज, एडीजी (कार्मिक) संजीब कुमार नार्जरी को उदयपुर-बांसवाड़ा रेंज का प्रभारी बनाया है. वहीं, एडीजी (यातायात) हवासिंह घुमरिया को बीकानेर रेंज, एडीजी (मुख्यालय) एस सेंगथिर को कोटा रेंज और एडीजी (पुलिस वेलफेयर) बिपिन कुमार पांडेय को सीकर रेंज का प्रभारी बनाया गया है.

ऐसे करेंगे मॉनिटरिंगः एडीजी स्तर के जिन अधिकारियों को रेंज का प्रभारी बनाया गया है. वे जिलों में कानून-व्यवस्था की स्थिति के साथ ही पुलिस प्राथमिकताओं की उच्च स्तरीय समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही अपेक्षित प्रगति के लिए नियमित मॉनिटरिंग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details