नूंह:जननायक जनता पार्टी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने मंगलवार को नूंह के बडकली चौक पर जनता को संबोधित किया. इस दौरान नूंह से जेजेपी उम्मीदवार वीरेंद्र गांगोली, फिरोजपुर झिरका से जेजेपी उम्मीदवार जान मोहम्मद अटेरना और पुनहाना विधानसभा से आजाद समाज पार्टी उम्मीदवार अत्ताउल्लाह खान भी उपस्थित रहे.
उन्होंने आगे कहा कि इतिहास में झांकने की जरूरत है. कौन आपके सुख-दुख में शामिल रहा है. उन्होंने मेवात को जलाने की कोशिश की तो जननायक जनता पार्टी ने आपका साथ दिया. अगर उस समय साथ नहीं खड़े होते तो मेवात की हालत बद से बदतर हो जाती. जिन्होंने नापाक कोशिश की, उनके खिलाफ कार्रवाई हुई. लेकिन 24 घंटे में सरकार ने उचित कार्रवाई कर जल्दी ही शांति बहाल की. लोगों ने अपना भाईचारा कायम रखा. ऐसे में मैं उम्मीद करता हूं कि जनता झिरका विधानसभा से जान मोहम्मद अटेरना को जोश और उत्साह के साथ जिताने का काम करेगी.
पंचायत राज में हमने महिलाओं की दिया 50 फीसदी आरक्षण : उन्होंने मतदाताओं से चाबी के चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विधायक भाईचारा टूटते देख चुप हो कर बैठ गया. बैठकर बयान देना बहुत आसान है, जनता के बीच खड़ा होना बड़ी चीज है. गठबंधन के साथी एक जुटता और मजबूती के साथ चुनाव लड़े तो बदलाव की बयार चलेगी. हमने महिलाओं को पंचायत राज में 50 फीसदी आरक्षण देने का काम किया है, जिसकी वजह से जिला परिषद, पंचायत समिति, सरपंच इत्यादि के पद पर 50 प्रतिशत महिलाएं मौजूद हैं. हमारी पार्टी ने 44 लाख करोड़ का निवेश हरियाणा में किया है.