नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के सलारपुर गांव में किराये के मकान में रहने वाले व्यक्ति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी पति बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गया. महिला के गले पर चोट के निशान मिले हैं. फरार आरोपी पति की तलाश में पुलिस की तीन टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. महिला और पति में किसी बात को लेकर अक्सर लड़ाई होती रहती थी.
विवाद के बाद पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या:डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि सलारपुर गांव में अभय सिंह का मकान है. इसका रख-रखाव केयरटेकर लाला करता है. बीते 27 जुलाई को मध्यप्रदेश के छतरपुर का आनंद कुमार यहां पत्नी के साथ रहने आया. आनंद राज मिस्त्री का काम करता था और उसकी पत्नी उसके काम में उसकी सहायता करती थी. किसी बात को लेकर दोनों में अक्सर लड़ाई होती थी. लाला शुक्रवार दोपहर जब मकान पर आया तो आनंद के कमरे से दुर्गंध आ रही थी. दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण लाला ने इसकी सूचना सेक्टर-39 थाने की पुलिस को दी.
कमरे के अंडर बेड पर पड़ा मिला महिला का शव :सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. अंदर महिला का शव बेड पर पड़ा था और गले सहित शरीर के अन्य हिस्से पर चोट के निशान थे. फारेंसिक टीम ने साक्ष्य लिए और जांच पड़ताल शुरू कर दी. दरवाजा तोड़कर अंदर जाते पुलिसकर्मियों की वीडियोग्राफी भी हुई. घटना के बाद महिला का पति फरार है.
पति की तलाश में छतरपुर सहित अन्य जगहों पर दबिश:कमरे के अंदर ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे महिला की पहचान हो सके. पुलिस महिला के पति की तलाश में छतरपुर सहित अन्य जगहों पर दबिश दे रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते दो तीन दिन से महिला और आनंद के बीच किसी बात को लेकर लगातार लड़ाई हो रही थी. आशंका है कि लड़ाई के दौरान ही आनंद ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें :युवक का चेहरा और सिर पत्थर से कुचला, दिल्ली के नरेला में सनसनीखेज मर्डर
ये भी पढ़ें :मोबाइल खरीदने की पार्टी नहीं देने पर मर्डर, 12 घंटे के भीतर तीनों आरोपी गिरफ्तार