राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्नी के साथ पति की बर्बरता, शराब के नशे में पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर घसीटा, वीडियो वायरल होने पर अब गिरफ्तार - Wife torture case in Nagaur - WIFE TORTURE CASE IN NAGAUR

नागौर के पांचोड़ी थाना इलाके में एक महिला को बाइक से घसीटने का मामला सामने आया है. यह बर्बरतापूर्ण हरकत करने वाला और कोई नहीं, बल्कि उसका पति ही है, जिसे घटना के 1 माह बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

WIFE TORTURE CASE IN NAGAUR
WIFE TORTURE CASE IN NAGAUR (FILE PHOTO)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 12:24 PM IST

नागौर.जिले के पांचोड़ी थाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर घसीटा है. हालांकि यह घटना एक महीने पुरानी है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हुआ है. इसके बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है. जानकारी के अनुसार पत्नी ने पति और सास को खरी-खोटी सुनाई तो पति ने इस घटना को अंजाम दिया. शराब के नशे में पत्नी को पहले तो उसने बुरी तरह से पीटा और उसके बाद बाइक के पीछे रस्सी से बांधकर गांव में घसीटा.

वो चिल्लाती रही पर पति बना रहा बेरहमी :आरोपी प्रेमाराम मेघवाल ने बाइक के पीछे अपनी ही पत्नी को बांधा और फिर घसीटा तो वह जोर-जोर से चिल्लाती रही, लेकिन बेरहम पति को उसकी चीख सुनाई नहीं दी. वह उसे सड़क पर घसीटता रहा, हालांकि आस-पास के लोगों ने महिला को उस समय पति के चंगुल से छुड़ा लिया.

एक महीने बाद वीडियो हुआ वायरल :पांचोड़ी थांधिकारी खेताराम ने बताया कि वीडियो एक महीने पहले का है. महिला और उसके पति और उसकी सास के बीच किसी बात को लेकर नोक-झोंक हो गई थी तो इस दौरान महिला ने उन्हें खरी-खोटी सुना दी. इसके बाद नाराज प्रेमाराम ने ‎‎शराब पीकर पहले पत्नी को बुरी तरह पीटा और उसके बाद उसे बाइक के पीछे बांध घसीटा. हालांकि हमने वीडियो सामने आते ही मामले को स्वयं संज्ञान में ले लिया है और पति प्रेमाराम को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल महिला की तरफ से कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है.

इसे भी पढ़ें :पति ने फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, यहां जानिए पूरा मामला - Murder of wife

इधर, मामले में एसपी नारायण टोगस ने बताया कि पांचोड़ी थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर हमने मामला दर्ज कर लिया है. महिला अपने पति से जिद्द कर जैसलमेर अपनी बहन से मिलने के लिए जा रही थी, लेकिन उसके पति ने मना किया था. फिर भी वह नहीं मानी. इस पर पति ने अपनी ही मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर उसे घसीटा, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. हमने एसएचओ को मामला दर्ज करने को कहा और प्रकरण भी दर्ज कर लिया है. आरोपी प्रेमाराम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पीड़िता अपनी बहन के घर बाड़मेर में है. उसको आज बुलाया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details