उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फौजी ने पत्नी की हत्या कर झाड़ियों में फेंकी लाश, हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव पर चढ़ाया ट्रैक्टर - muzaffarnagar murder

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक फौजी को उसकी पत्नी की हत्या में गिरफ्तार कर लिया. फौजी ने कपड़े धोने वाली थपकी से वारकर पत्नी को मार डाला. इसके बाद हत्या को हादसा दिखाने की हर संभव कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे बेनकाब कर दिया.

े
पिे्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 12:09 PM IST

मुजफ्फरनगर :मीरापुर इलाके में एक फौजी ने गैर युवक से अफेयर के चक्कर में पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद वारदात को हादसे का रूप देने की कोशिश की. उसने परिजनों की मदद से शव पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज ने फौजी की साजिश को बेनकाब कर दिया. पुलिस ने आरोपी फौजी और उसका साथ देने वाल पिता-चाचा को भी पकड़ लिया. साथ ही हत्या में इस्तेमाल कपड़े धोने वाली थपकी, खून से रंगे गद्दे, बेडशीट और जले हुए दुपट्टे की राख भी बरामद कर ली.

पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने मीडिया को बताया कि 3 अप्रैल को थाना मीरापुर में तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि इलाके के कासमपुर खोला गांव निवासी मनोज उर्फ मोनू फौजी अपनी पत्नी को बाइक से दवा दिलाने जा रहा था. वीआईटी रोड पर वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे उसकी पत्नी की मौत हो गई.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया और लोगों के बयान भी दर्ज किए गए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट की भी गहनता से जांच की गई. इसमें पता चला कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है. इसे सुनियोजित तरीके से हादसे का रूप दोने की कोशिश की गई. इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया.

बुधवार को पुलिस ने मनोज उर्फ मोनू फौजी पुत्र अजब सिंह, अजब सिंह पुत्र मंगलू और बाबूराम पुत्र मंगलू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी फौजी ने बताया कि वह साल 2014 में सेना में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था. वर्तमान में वह अरुणाचल प्रदेश के टेंगा बीरपुर में तैनात है. उसकी शादी वर्ष 2017 में मेरठ के मवाना इलाके के मीवा निवासी आकांक्षा उर्फ पूजा से हुई थी. शादी के बाद उनके 2 बच्चे भी हुए.

फौजी ने पुलिस को बताया कि पत्नी उसके परिवारवालों के साथ सही तरीके से पेश नहीं आ रही थी. वह एकांत में फोन पर किसी से बातें करती थी. परिवार में किसी के पूछने पर वह झगड़ने लगती थी. 2 अप्रैल को मेरी छुट्टी खत्म हो रही थी. इस बीच रेजीमेंट में फोन कर पत्नी को हार्ट अटैक पड़ने की जानकारी दे दी. इसकी वजह से छुट्टी बढ़ गई. फौजी ने बताया कि 2 अप्रैल को वह पत्नी को लेकर उसके घर गया था.

फौजी के मुताबिक वहां उसने पत्नी को एक युवक के साथ देख लिया था. इसके बाद शाम को वह पत्नी के साथ घर आ गया. यहां उसने पत्नी की हरकतों के बारे में बताया. इसके बाद पिता और चाचा के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की योजना बनाई.

फौजी ने बताया कि रात में पत्नी सोकर उठी तो मैंने कपड़े धोने वाली थपकी से उस पर वार कर दिया. इससे सिर पर चोट लगने से वह लहूलुहान होकर गिर गई. इसके बाद घर वालों ने सिर पर कपड़े लपेट दिए, जिससे फर्श पर ज्यादा खून न बहे. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. इसके बाद मैंने चाचा बाबूराम की मदद से शव को बाइक से ले जाकर बीआईटी वाली रोड पर झाड़ियों के किनारे फेंक दिया.

फौजी ने बताया कि उसने वहीं से बहनोई लवकुश को फोन किया. बताया कि हादसे में पत्नी घायल हो गई है. वाहन लेकर चले आओ. फौजी ने बताया कि इस बीच कुछ समय बाद वह और उसके चाचा ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए. हत्या को हादसे का रूप देने के लिए शव के सिर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इसके बाद अपनी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे लगे कि बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मारी है. मौके पर कुछ चूड़ियां भी तोड़कर फेंक दी गईं.

कुछ ही देर में लवकुश वाहन लेकर पहुंच गया. कस्बा मीरापुर स्थित क्लीनिक पर पहुंचे तो चिकित्सक ने बताया कि पूजा की मौत हो गई है. फौजी ने बताया कि उसने चिकित्सक को बताया कि उसे भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इसके बाद खुद को आर्मी अस्पताल में भर्ती करवा लिया. फौजी ने बताया कि वह अपने पिता और चाचा के साथ भागने की फिराक में था, इस दौरान पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें :ससुर मुलायम की सीट पर जेठानी डिंपल और देवरानी अपर्णा की भिड़ंत टली, क्या प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ाएगी बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details