मुरैना: मुरैना जिले के दिमनी थाने में एक युवती ने अपने प्रेमी को दोस्त के घर बुलाया और ब्लैकमेल करने की धमकी देते हुए पैसों की डिमांड करने लगी. प्रेमी ने पैसे नहीं दिए तो युवती ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया. और फिर तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने पांच दिन बाद ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए सभी तीन आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.
दिमनी थाना पुलिस को बड़ागांव नहर के पास पानी में मिला था युवक का शव
एसपी समीर सौरभ ने बताया "15 दिसंबर की सुबह दिमनी थाना पुलिस को बड़ागांव नहर के पास पानी में एक युवक का शव मिला था. शिनाख्त के दौरान मृतक की पहचान अभिषेक लोधी निवासी पददू पुरा पोरसा के रूप में हुई. पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक ग्वालियर में रहकर पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहा था. मृतक के हाथ-पैर बंधे होने की वजह से प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा था."
पुलिस ने मामले में पड़ताल को आगे बढ़ाया तो कुछ ठोस क्लू हाथ लगने लगे. जिस रंग के कपड़े से मृतक के हाथ-पैर बंधे हुए थे, ठीक उसी रंग की साफी गले में डाले हुए एक युवक घटना स्थल पर पुलिस को दिखा. पुलिस को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं तो उस पर नजर रखना शुरू कर दिया.
- IT के छात्रों पर सट्टा खिलवाने का आरोप, सरकारी बिल्डिंग में महादेव एप से चल रहा था करोड़ों का खेल
- डिजिटल अरेस्ट: 50 परसेंट के लालच में बैंक खाते ठगों के हवाले, क्या है मलेशिया कनेक्शन
उधर युवक की मौत के बाद उसके पिता के मोबाइल फोन पर आरोपियों के लगातार मेसैज आ रहे थे. इनमे वह 20 लाख रुपयों की डिमांड कर रहे थे. दिमनी थाना प्रभारी की टीम ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल फोन पर मैसेज भेजने वाले आरोपी की लोकेशन ट्रैक करना शुरू कर दिया. पुलिस की एक टीम ने दिल्ली में रेड कर एक आरोपी को दबोच लिया. उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया. आरोपी युवक ने बताया कि इस घटना में उसके साथ दो युवतियां भी शामिल हैं.