दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम को एक युवक पर अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. घालय युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन आरोपियों ने जिस देशी कट्टे से युवक के ऊपर फायर किया था, उसे आरोपी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. वहीं, फायरिंग की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. घटना से आसपास क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीणा, मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान और बालाहेड़ी थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने इलाके में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन सर्च अभियान चलाया.
कॉल कर जंगल में बुलाया :मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण नेमी मीना से मिली जानकारी के अनुसार युवक बत्तूलाल मीणा गांव में ही जीतेश मीणा निवासी ब्रह्मबाद के साथ मिलकर टेंट की दुकान चलाता था. ऐसे में गुरुवार देर शाम को किसी व्यक्ति द्वारा उसे कॉल कर ब्रह्मबाद के जंगलों में बुलाया गया था. इस दौरान आरोपियों ने युवक पर देशी कट्टे से फायर कर दिया.
इसे भी पढ़ें- अलवर में पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, आरोपी फरार - Man Killed Wife
दोस्त को वीडियो कॉल पर दी फायरिंग की सूचना :थाना अधिकारी ने बताया कि सीने में गोली लगने से युवक मौके पर ही अचेत होकर गिर गया. इस दौरान उसने अपने बिजनेस पार्टनर दोस्त जीतेश मीना को वीडियो कॉल कर कहा कि "मुझे मार दिया है, जल्दी आकर मुझे बचा सको, तो बचा लो, मैं खेत में पड़ा हुआ हूं." इसके बाद मौके पर पहुंचे दोस्त जीतेश और अन्य ग्रामीणों ने युवक को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान गंभीर हालत में डॉक्टर ने युवक को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जंगलों में चलाया सर्च अभियान :युवक के ऊपर फायरिंग की सूचना मिलने के बाद बालाजी थाना पुलिस सहित बालाहेड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. साथ ही मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना भी जाब्ते में साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने युवक के पास मिले देशी कट्टे को जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया. मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल घटनास्थल सहित आसपास इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.