मैनपुरी:मैनपुरी दौरे पर आए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. और अखिलेश यादव के खिलाफ बोलते बोलते शब्दों की मर्यादा भी भूल गए.
उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग मिलकर हमेशा सरकार बनाते हैं, 22 में भी कह रहे थे कि उनकी सरकार आ रही है, 108 में ही समिट गई. 17 में भी इनकी सरकार आ रही थी, लेकिन हवा में उड़े चले गए. 14 में भी अखिलेश के सीएम रहते हुए 73 सीट बीजेपी जीत गई. 4 तारीख के बाद अखिलेश का पूरा खानदान हारेंगे तो फिर इनके बीच चलेंगे लात- जूते.
जयवीर सिंह ने दावा किया कि मोदी जी की सरकार इस बार प्रचंड बहुमत से आ रही है. चाहे 400 से पार कर जाएं या 400 से कुछ नीचे आए लेकिन पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. वहीं कुंडा से राजा भैया के समर्थन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, जो मैनपुरी के क्षत्रियों का हाल है, वहीं पूरे प्रदेश की क्षत्रियों का हाल है. एक-एक क्षत्रिय ने पूरी दम के साथ मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम किया है.