उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी में क्या बोल गए मंत्री जयवीर सिंह, समाजवादी पार्टी पर दिए विवादित बयान पर मच गया बवाल - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

मैनपुरी में मंत्री जयवीर सिंह ने बिगड़े बोल सामने आए हैं. एक साथ उन्होंने राहुल गांधी, अखिलेश यादव और केजरीवाल पर निशाना साधा

Etv Bharat
Etv Bharat (photo source etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 10:08 PM IST

मंत्री जयवीर सिंह के बिगड़े बोल (video source etv bharat)

मैनपुरी:मैनपुरी दौरे पर आए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. और अखिलेश यादव के खिलाफ बोलते बोलते शब्दों की मर्यादा भी भूल गए.

उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग मिलकर हमेशा सरकार बनाते हैं, 22 में भी कह रहे थे कि उनकी सरकार आ रही है, 108 में ही समिट गई. 17 में भी इनकी सरकार आ रही थी, लेकिन हवा में उड़े चले गए. 14 में भी अखिलेश के सीएम रहते हुए 73 सीट बीजेपी जीत गई. 4 तारीख के बाद अखिलेश का पूरा खानदान हारेंगे तो फिर इनके बीच चलेंगे लात- जूते.

जयवीर सिंह ने दावा किया कि मोदी जी की सरकार इस बार प्रचंड बहुमत से आ रही है. चाहे 400 से पार कर जाएं या 400 से कुछ नीचे आए लेकिन पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. वहीं कुंडा से राजा भैया के समर्थन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, जो मैनपुरी के क्षत्रियों का हाल है, वहीं पूरे प्रदेश की क्षत्रियों का हाल है. एक-एक क्षत्रिय ने पूरी दम के साथ मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम किया है.

मैनपुरी में डिंपल यादव को जितने को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा, 4 तारीख तक सुबह तक वह जो कहें उन्हें मुबारक है. उसके बाद शाम को जब चुनाव के वास्तविक परिणाम आएंगे तो भाग जाएंगे. इसीलिए हमारे एनडीए गठबंधन के लोग कहते हैं कि, एक शहजादा भागेगा कहीं और दूसरा भागेगा कहीं, एक भागेगा इटली और एक भागेगा लंदन.

वहीं सोनिया गांधी की ओर से रायबरेली में की गई अपील पर जयवीर सिंह ने कहा कि, सोनिया गांधी कर रही भावनात्मक ब्लैकमेलिंग. उनका प्रयास यह है की भावनात्मक रूप से जनता को जोड़कर चुनाव अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं. उनका यह हथकंडा है. पुत्र मोह में कहना भी चाहिए क्योंकि सोनिया जी का उनका बेटा है.

ये खबर भी पढ़ें:पीएम मोदी इटावा रैली; 10 प्वाइंट में समझें कैसे प्रधानमंत्री सपा के गढ़ में गरजे

ABOUT THE AUTHOR

...view details