नूंह: जिले के बिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत लफूरी गांव में विगत रात करीब 12 बजे एक सोते हुए परिवार पर भतीजे ने हमला कर दिया. इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, आरोपी का चाचा और चाची गंभीर घायल है. हमला तेज धारदार कुल्हाड़ी से किया गया था.
एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल : थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि हमलावर मुन्फेद ट्रक चालक है, जो वारदात के बाद से फरार है. आरोपी ने एक छत से दूसरी छत पर छलांग लगाकर अपने चाचा के घर में प्रवेश किया और परिवार पर हमला कर दिया. इस वारदात में रईस पुत्र इलियास उम्र 38 वर्ष की हत्या हो गई है. इसके अलावा अरशद पुत्र इलियास और उसकी पत्नी फरमीना पर कुल्हाड़ी से हमला हुआ है. हालांकि फरमीना को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन उसके पति अरशद जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.