राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलाव तापते समय एक नाबालिग ने दूसरे के सिर पर चाकू से किया हमला, गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती - KNIFE ATTACK ON BOY

कोटा में 14 वर्षीय बालक पर पड़ोसी बालक ने अलाव तापते समय हुई कहासुनी के बाद चाकू से हमला कर दिया.

knife attack on boy
सिर पर चाकू से किया हमला (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2025, 8:46 PM IST

कोटा : शहर के गुमानपुरा थाना इलाके में एक नाबालिग बालक के सिर पर गंभीर चोट लगने का मामला सामने आया है. यह हमला धारदार नुकीले हथियार से किया गया है. इसके बाद बालक को गंभीर घायल अवस्था में एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसका उपचार इंसेंटिव केयर यूनिट में चल रहा है. बालक के सिर में गंभीर चोट है और चिकित्सक ने ऑपरेशन करने की बात कही है. हालांकि, शाम 7:00 बजे तक पुलिस को इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई.

परिजनों ने फिलहाल किसी भी तरह की कोई सूचना पुलिस को नहीं दी है. बच्चे के चोट लगने के संबंध में सूचना मिली है. इसके बाद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को एमबीएस अस्पताल में जानकारी के लिए भेजा गया है. परिजन जिस भी तरह की रिपोर्ट देंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी- अनिल टेलर,थानाधिकारी, गुमानपुरा.

अलाव तापते समय हुई घटना : घायल बालक के परिजनों ने बताया कि उनका 14 वर्षीय बेटे पर पास में ही रहने वाले 15 वर्षीय बालक ने हमला किया था. घटनाक्रम सर्दी से बचाव के लिए अलाव तापते समय हुआ. उनका बच्चा घर के बाहर खेलने गया था. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों बालकों में कहासुनी हो गई. इसके बाद दूसरे बालक ने चाकू से उसके सिर पर वार कर दिया. बालक लहूलुहान हो गया और उसके सिर पर गहरा घाव हो गया.

इसे भी पढ़ें-घर के बाहर गाली गलौच करने से टोकना पड़ा भारी, युवकों ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जानें क्या है पूरा मामला

इसके बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर चोट की पुष्टि की और ऑपरेशन करने की बात कही. बच्चा आईसीयू में भर्ती है. परिजनों का कहना है कि हमला करने वाला बालक भी उनके पड़ोस में ही रहता है. फिलहाल परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details