झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी संसदीय क्षेत्र में आधी आबाधी निभाएंगी अहम भूमिका, पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों की संख्या है ज्यादा - lok sabha election 2024

लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा हो चुकी है. सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर रहे हैं. खूंटी लोकसभा क्षेत्र में मुख्य टक्कर बीजेपी और कांग्रेस में होगी. इसमें जीत किसकी होगी और हार किसकी, यह तय करने में महिला मतदाताओं की भूमिका अहम होगी. यहां पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों की संख्या ज्यादा है.

LOK SABHA ELECTION 2024
LOK SABHA ELECTION 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 31, 2024, 10:45 AM IST

खूंटीः लोकसभा चुनाव 2024 में खूंटी से बड़ी संख्या में आधी आबादी अपनी हिस्सेदारी निभायेंगी. इस सीट पर लोकतंत्र के इस महापर्व में पुरुषों से अधिक महिला मतदाताओं का योगदान रहेगा. खूंटी लोकसभा सीट पर पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाताओं की संख्या है.

खूंटी लोकसभा सीट के अंतर्गत छह विधानसभा आते हैं जिसमे खूंटी, तोरपा, तमाड़, खरसावां, सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. सभी विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है. ऐसे में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों द्वारा महिलाओं को रिझाने का प्रयास किया जा सकता है.

लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में पुरुषों की तुलना महिला वोटरों की आबादी अधिक है. वर्तमान आंकड़ों के अनुसार खूंटी लोकसभा क्षेत्र में कुल 13 लाख 10 हजार 445 मतदाता हैं. जिसमें महिला मतदाता छह लाख 66 हजार 776 और पुरुष मतदाता छह लाख 43 हजार 663 हैंं. इस प्रकार पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या 23113 अधिक है.

खूंटी संसदीय क्षेत्र के महिला एवं पुरुषों की संख्या आंकड़ों के अनुसार खूंटी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 223658 हैं. यहां पर 114884 महिला मतदाता हैं और पुरुष मतदाताओं की संख्या 108771 है. सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 241864 हैं. यहां पर 124800 महिला मतदाता हैं और पुरुष मतदाता 117063 है.

कोलेबिरा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 210300 है. इस विधानसभा क्षेत्र में 107287 महिला मतदाता हैं. जबकि पुरुष मतदाता 103013 हैं. खरसावां विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 221913 हैं. यहां महिला मतदाता 111575 है, जबकि पुरुष मतदाता 110336. तमाड़ विधानसभा में कुल मतदाता 2,15101 है और महिला मतदाता 107743 हैं जबकि पुरुष मतदाता 107358 है. इसी प्रकार तोरपा विधानसभा में कुल मतदाता 197609 है. जिसमें महिला मतदाता 100487 हैं, जबकि तोरपा विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की 97122 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details