रायपुर: भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रेस वार्ता ली. उन्होंने कहा कि 46 दिनों में ही भाजपा सदस्यता अभियान के लक्ष्य के पास पहुंच गई है.
कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोग बीजेपी के सदस्य बने: किरण सिंह देव ने कहा कि 46 दिनों में 50 लाख से ज्यादा लोगों ने सदस्यता ली. यह सदस्यता अभियान निरंतर जारी है. सभी समाज के लोग भाजपा के सदस्य बन रहे हैं. जिससे लगातार सदस्यों की संख्या बढ़ रही है. देव ने कहा कि भाजपा की पूरी टीम मेहनत के साथ काम कर रही है. पिछले बार 2024 और 2019 में 31 लाख सदस्य बनाए थे. इस बार उससे ज्यादा सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसे हम हासिल कर रहे हैं.