राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसीबी ने सरपंच के जेठ को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार - Jodhpur ACB arrested - JODHPUR ACB ARRESTED

जोधपुर एसीबी ने फलोदी में कार्रवाई करते हुए महिला सरपंच के जेठ को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ACB ARRESTED REPRESENTATIVE,  TAKING A BRIBE OF 10 THOUSAND
सरपंच के जेठ को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार. (ETV Bharat jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 9:43 PM IST

जोधपुरःएसीबी ने फलोदी में कार्रवाई करते हुए एक महिला सरपंच के जेठ को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मस्टररोल जारी करने की एवज में यह रिश्वत ली है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जोधपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी.

शिकायत में बताया कि मनरेगा में स्वीकृत टांका निर्माण कार्य में मस्टररोल जारी करने, पूरा पेमेंट भरने व अन्य कार्य प्लान में फीड करने की एवज में आरोपी बच्चु खां सरपंच प्रतिनिधि 10 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है. इस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपरवीजन में एसीबी की जोधपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया.

पढ़ेंः बैंक के घूसखोर उप प्रबंधक और दलाल को एसीबी ने 30 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप - ACB Action in Jhalawar

सत्यापन में शिकायत सही मिलने पर पुलिस निरीक्षक अनु चौधरी एवं अन्य ने ट्रैप करते हुए आरोपी बच्चु खां सरपंच प्रतिनिधि को परिवादी से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने समस्त अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details