राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दोस्त से बात करते सुना तो नाबालिग के साथ मौसरे भाई ने ब्लैकमेल कर किया देह शोषण - Cousin brother raped a minor - COUSIN BROTHER RAPED A MINOR

जोधपुर में एक मौसेर भाई ने अपनी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. युवक ने नाबालिग को ब्लैकमेल कर करीब 5 महीने तक उसका देह शोषण किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जोधपुर में एक और दुष्कर्म
जोधपुर में एक और दुष्कर्म (सांकेतिक फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2024, 9:25 PM IST

जोधपुर :शहर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक नाबालिग के साथ उसके मौसरे भाई द्वारा पांच माह तक देह शोषण किया गया. सोमवार को परिजन बालिका को लेकर थाने पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.

माता का थान थानाधिकारी विक्रमसिंह चारण के अनुसार सोमवार दोपहर बाद पीड़िता परिजनों के साथ थाने आई थी. मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़िता का बयान व मेडिकल करवाया जा रहा है. 15 वर्षीय बालिका ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि वह फोन पर अपने दोस्त से बात करती थी, जिसकी जानकारी उसके 30 वर्षीय मौसेरे भाई को पता चल गई. इसके बाद युवक ने उसे डराया कि दोस्त से फोन पर बात करने की जानकारी वह उसके माता-पिता दे देगा. युवक ने ब्लैकमेल कर नाबालिग से करीब पांच महीने पहले शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद वह लगातार उसे अलग-अलग जगह पर ले जाकर उसके साथ शोषण करता रहा.

इसे भी पढ़ें-एक और दरिंदगी ! पूर्व सहपाठी और उसके दोस्तों ने 10वीं की छात्रा से किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज - Gang rape in Phalodi

मासूम से दुष्कर्म में चालान की तैयारी :वहीं,गत माह 17 अगस्त को देवनगर थाना क्षेत्र में मंदिर के बाहर से ढाई साल की मासूम को उठाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस चालान पेश करने की तैयारी कर रही है. एडीसीपी लाभूराम के अनुसार इस मामले में पीड़िता का अभी उपचार चल रहा है. वह खुद बोल नहीं सकती है, इसलिए सभी तरह के वैज्ञानिक साक्ष्य जुटा रहे हैं, जिससे आरोपी को किसी तरह की राहत कोर्ट में ना मिले. जल्द ही चालान की कार्रवाई की जाएगी. इसी तरह से 20 अगस्त की शाम को साढ़े तीन साल की मासूम के साथ दुराचार करने वाले मामले में भी साक्ष्य जुटाने का काम चल रहा है.

19 दिन में पांच मामले

  1. 13 अगस्त जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र में एक पड़ोसी ने 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था.
  2. 17 अगस्त की देवनगर थाना क्षेत्र में रात को एक ढाई साल की बालिका को मंदिर के बाहर से उठाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी.
  3. 20 अगस्त को प्रताप नगर थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही साढ़े तीन साल की बालिका के साथ दुराचार का मामला सामने आया था.
  4. 25 अगस्त को सूरसागर थाना में महात्मा गांधी अस्पताल में एक नाबालिग के साथ ठेके के सफाई कर्मियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था.
  5. 1 सितंबर के माता का थान थाना क्षेत्र में मौसेरे भाई द्वारा 15 साल की बहन के साथ देह शोषण का मामला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details