झुंझुनू. जिले में फर्जी एप में निवेश करवाकर ठगी करने वाली गैंग ने डेढ़ साल में तीन करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है. इस कड़ी में बदमाशों ने फर्जी एप में निवेश करवाकर नवलगढ़ के अरविंद कुमार से 14.82 लाख रुपए की साइबर ठगी की थी. इस पर एसपी राजर्षि राज वर्मा के निर्देशन में साइबर टीम ने कार्रवाई कर इस गैंग के छह सदस्यों को जयपुर से गिरफ्तार किया है. एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो जयपुर, दौसा व बस्सी में सक्रिय है. इनका सरगना दुबई में बैठकर इस गैंग को ऑपरेट कर रहा है. पड़ताल में सामने आया कि यह गैंग ऑनलाइन क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगों को झांसा देती है. 15 दिन में डेढ़ गुणा राशि होने का लालच देते हैं. वॉलेट में बढ़ी हुई राशि देखकर लोग आसानी से इनके चंगुल में फंस जाते हैं और लोगों से निवेश कराते रहते हैं. साथ ही वॉलेट में बढ़ी हुई राशि दिखाते हैं, लेकिन उसे एक साथ विड्रॉल करने की अनुमति नहीं देते.