जयपुर : करौली और धौलपुर से अवैध हथियार लेकर जयपुर आए दो युवकों को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने महेश नगर थाना पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. दोनों के पास दो अवैध पिस्टल, मैगजीन और दो जिंदा कारतूस मिले हैं. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि ये दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. दोनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये हथियार कहां से खरीदकर लाए और जयपुर में किस वारदात के इरादे से घूम रहे थे. इनके साथियों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है.
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को मिली सूचना :एडीजी, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर और लंबे समय से फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. एएसआई बनवारी लाल व हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा को सूचना मिली कि दो बदमाश जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में जेडीए पार्क के पास खड़े हैं, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. यह जानकारी महेश नगर थाना पुलिस को शेयर की गई.