जयपुर :विधायक बालमुकंद आचार्य ने जयपुर में कई सेंटरों पर फर्जी पहचान बनाए जाने के आरोप लगाए हैं. विधायक गुरुवार को कई सेंटरों पर गए बनाए जा रहे पहचान पत्रों को देखा. इस दौरान कई जगह पर तो लोग सेंटर बंद करके भाग गए. विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आरोप लगाया कि बाहरी लोगों के जयपुर के पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं. उनका आरोप है कि ब्रह्मपुरी और गलता गेट इलाके में दो जगह पर छापेमारी करके चेक किया गया, तो वहां पर बांग्लादेशियों के फर्जी दस्तावेज बनाए जा रहे थे. पुलिस को मौके पर बुलाकर फर्जी पहचान पत्र बनाने वाले युवकों को सुपुर्द किया गया. लोगों से अधिक राशि वसूल कर फर्जी पहचान पत्र दिए जा रहे थे.
जांच के बाद दर्ज होगा मुकदमा : एडिशनल डीसीपी नॉर्थ रानू शर्मा के मुताबिक फर्जी पहचान पत्र बनाने वाले केंद्र संचालकों के बारे में नोडल एजेंसी के अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है. एजेंसी की ओर से जांच करने के बाद ही असली और फर्जी पहचान पत्र के बारे में पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस भी मामले में पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. पहचान पत्र की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.