जयपुर :जिले के रेनवाल थाना क्षेत्र में मुंडियागढ़ पंचायत के बिरमपुरा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक मां पर अपने ही 4 साल के बेटे की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है. हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच अनबन बताई जा रही है. पत्नी अपने बच्चें के साथ पीहर जाना चाहती थी. इसी के चलते पति-पत्नी में अनबन हुई थी.
रेनवाल थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि हत्या के आरोप में बच्चे की मां सरिता देवी (29) को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला यूपी के चंदोली जिले में बलवा घाट की रहने वाली है. उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बिरमपुरा में 4 साल के बच्चे की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. परिवार के लोग बच्चे को रेनवाल उप जिला हॉस्पिटल लेकर आए थे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. संदेह होने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. सूचना पर डीएसपी प्रियंका वैष्णव भी मौके पर पहुंची.
रेनवाल थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार . (ETV Bharat Jaipur) इसे भी पढ़ें-बेरहम पिता ने चाकू से गला रेतकर की 3 साल के मासूम की हत्या, घर में मिली खुदी हुई कब्र - Murder In Dungarpur
बच्चे को लेकर मायके जाना चाहती थी महिला : थाना प्रभारी ने बताया कि मुंडियागढ़ निवासी मुकेश कुमार जाट ने अपने बेटे की हत्या में उसी की पत्नि का हाथ होने का आरोप लगाया. पुलिस ने संदेह के आधार पर महिला से पुछताछ की, जिसमें महिला ने बेटे की गला दबाकर हत्या करना कबूल कर लिया है. मुकेश कुमार की शादी यूपी के चंदोली जिले में बलवा घाट की सरिता देवी के साथ वर्ष 2019 में हुई थी. करीब एक साल बाद बेटे दीक्षांत का जन्म हुआ था. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पिछले दो साल से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी. सरिता अपने बच्चे के साथ मायके जाना चाहती थी, लेकिन पति ने बच्चे को भेजने से इनकार कर दिया. पति को सबक सिखाने के लिए महिला ने अपने ही बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. फिलाहाल पुलिस पूरे ममले की जांच रही है.