राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खौफनाक ! हथौड़े से सिर पर वार कर पत्नी की हत्या, वारदात के बाद शव के पास बैठकर पति ने पी शराब - husband murdered his wife - HUSBAND MURDERED HIS WIFE

राजधानी के रामनगरिया थाना इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़े से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद ठेके से शराब लाया और शव के पास बैठकर शराब पी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हथौड़े से सिर पर वार कर पत्नी की हत्या
हथौड़े से सिर पर वार कर पत्नी की हत्या (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 16, 2024, 7:51 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के रामनगरिया थाना इलाके में एक व्यक्ति ने हथौड़े से सिर पर वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह ठेके से शराब लाया और शव के पास बैठकर शराब पी. पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं. रामनगरिया थानाधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि यह घटना कच्ची बस्ती इलाके की शुक्रवार रात की है, जहां पति कृष्ण गोपाल ने अपनी पत्नी पूजा बैरवा के सिर पर हथौड़े से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

शराब के पैसे को लेकर हुआ झगड़ा :इस मामले को लेकरथानाधिकारी ने रविवार को बताया किप्रारंभिक पड़ताल में पुलिस को जानकारी मिली है कि कृष्ण गोपाल और पूजा के बीच शुक्रवार को शराब के पैसे की बात को लेकर झगड़ा हुआ था. यह बात इतनी बढ़ गई कि कृष्ण गोपाल ने हथौड़े से पूजा के सिर पर वार कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद वह ठेके से शराब लाया और शव के पास बैठकर शराब भी पी.

इसे भी पढ़ें- बाड़मेर में वहम और क्रोध पड़ गया अपनों पर भारी, दो मासूम सहित बुझ गए चार चिराग - 4 died in barmrer

पुलिस को मिला खून से लथपथ शव :पड़ोसियों ने पत्नी के बारे में पूछा तो कृष्ण गोपाल ने उन्हें दोनों के बीच झगड़े की बात बताई. बाद में पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल कर मौके पर बुलाया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो घर में पूजा का लहूलुहान शव मिला. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस का कहना है कि कृष्ण गोपाल और पूजा के तीन बेटे-बेटी हैं. घटना के समय घर पर कृष्ण गोपाल और पूजा ही थे. इस मामले की जांच थानाधिकारी अरुण सिंह कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details