हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्रॉस वोटिंग मामला: खट्टर के प्रचार सलाहकार समेत पूर्व विधायकों से आज बालूगंज थाने में पूछताछ - HP Rajya Sabha cross voting case

हिमाचल विधानसभा में 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रचार सलाहकार रहे तरुण भंडारी और उत्तराखंड भाजपा के एक बड़े नेता को शिमला पुलिस ने तलब किया है. इस बीच खट्‌टर के प्रचार सलाहाकार तरुण भंडारी ने पिछले कल ही हिमाचल हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली है. हमीरपुर के पूर्व विधायक आशीष शर्मा और चैतन्य शर्मा के रिटायर IAS पिता राकेश शर्मा, साथ ही इनके दो सहयोगियों को भी शिमला पुलिस ने आज ही थाने बुलाया है. आशीष शर्मा और गगरेट के पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा सहित एक अन्य को वुधवार को बुलाया गया है.

HP RAJYA SABHA CROSS VOTING CASE
खट्टर के प्रचार सलाहकार समेत पूर्व विधायकों से आज बालूगंज थाने में पूछताछ (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 1:46 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 4:12 PM IST

शिमला:हिमाचल विधानसभा में 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रचार सलाहकार रहे तरुण भंडारी और उत्तराखंड भाजपा के एक बड़े नेता को शिमला पुलिस ने तलब किया है. इन दोनों को बालूगंज पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया है. जानकारी के अनुसार हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रचार सलाहकार रहे तरुण भंडारी, उत्तराखंड के एक बड़े भाजपा नेता और हिमाचल प्रदेश के दो पूर्व विधायक आज शिमला पुलिस ने तलब किए हैं.

चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को होटलों में ठहराने, उनके खाने-पीने के बिलों की अदायगी मामले में पूछताछ की जा सकती है. इसे लेकर बालूगंज थाना में केस दर्ज हुआ है. मामले में कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिनको आधार बनाकर जांच की आंच हरियाणा और उत्तराखंड तक जा पहुंची है. बीते 13 जून को भी इन्हें बुलाया गया था. इस बीच खट्‌टर के प्रचार सलाहाकार तरुण भंडारी ने पिछले कल ही हिमाचल हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली है.

हमीरपुर के पूर्व विधायक आशीष शर्मा और चैतन्य शर्मा के रिटायर IAS पिता राकेश शर्मा, साथ ही इनके दो सहयोगियों को भी शिमला पुलिस ने आज ही थाने बुलाया है. आशीष शर्मा और गगरेट के पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा सहित एक अन्य को वुधवार को बुलाया गया है. यानी आज और कल सरकार गिराने के षड्यंत्र से जुड़े केस में कुल सात लोगों से पूछताछ होगी.

इस केस में पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा पहली बार पुलिस के सामने पेश होंगे, जबकि इसी केस में उनके रिटायर IAS पिता राकेश शर्मा के खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है. वह कई बार बालूगंज थाना में पेश हो चुके हैं. बता दें कि कांग्रेस के विधायक संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ की शिकायत पर बालूगंज थाना में बीते 10 मार्च को FIR कराई. इस केस में पुलिस जांच में जुटी हुई है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. चंडीगढ़ के बाद राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट करने वाले विधायक कुछ दिन उत्तराखंड के ऋषिकेष में भी रुके. यहां पर होटल में ठहरने, खाने-पीने के बिलों के भुगतान में एक भाजपा नेता की भूमिका पुलिस जांच में सामने आ रही है. संबंधित भाजपा नेता के नाम के खुलासे को लेकर पुलिस बच रही है और कोई भी अधिकारी इस पर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.

ये भी पढे़ं: कांग्रेस ने हमीरपुर-नालागढ़ से प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, देहरा में क्या सीएम सुक्खू की पत्नी लड़ेंगी चुनाव

Last Updated : Jun 18, 2024, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details