हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में चोरों ने गजब का लगाया दिमाग, बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम तक खोद डाली सुरंग - SIRSA THIEVES DUG TUNNEL IN BANK

सिरसा के गोरीवाला में चोरों ने सुरंग बनाकर बैंक में घुसकर चोरी की कोशिश की. 100 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी मौजूद है.

ATTEMPT TO STEAL BY BUILDING TUNNEL
सुरंग बनाकर चोरी का प्रयास (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 27, 2025, 8:51 PM IST

Updated : Jan 28, 2025, 12:34 PM IST

सिरसा:जिले के गोरीवाला के डबवाली-ऐलनाबाद रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर में सुरंग बनाकर चोरी के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बैंक पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर था, लेकिन चोर बड़े ही शातिराना अंदाज में खेत में से सुरंग बनाकर बैंक के स्ट्रांग रूम में दाखिल हुए और फिर इसी सुरंग से फरार हो गए, और किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस और बैंक के उच्चाधिकारी फिलहाल कैश की जांच कर रहे हैं, और ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि चोरी से कितना नुकसान हुआ है.

कैश सुरक्षित है - डीएसपी : डबवाली के डीएसपी अजय अहलावत ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार बैंक के डॉक्यूमेंट और कैश फिलहाल सुरक्षित है. हालांकि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों के बारे में साक्ष्य जुटाने में लगी है. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड पर स्थित बैंक परिसर की पिछली दीवार बाग की ओर है, जबकि बैंक का गेट रोड की ओर खुलता है. रविवार रात को अज्ञात चोरों ने नींव की ईंटें निकालकर खेत में से सुरंग बनाकर स्ट्रांग रूम में प्रवेश किया.

सुरंग बनाकर चोरी का प्रयास (Etv Bharat)

सुरंग सीधे स्ट्रांग रूम में निकली : सुरंग को इस तरह से खोदा गया कि वह यू आकार के अनुसार सीधे स्ट्रांग रूम में बने फर्श में जा निकली. आज जैसे ही ब्रांच मैनेजर ने परिसर में जाकर देखा तो पाया कि बाग में से स्ट्रांग रूम तक सुरंग खोदी गई है. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. वहीं इस मामले की जानकारी बैंक मैनेजर ने बैंक के उच्चाधिकारियों को भी दी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस के एएसपी मयंक मुदगिल और ब्रांच मैनेजर रामराज मीणा बैंक परिसर में हुई चोरी की जांच पड़ताल में जुटे हुए थे. पुलिस द्वारा डॉग स्क्वॉड के माध्यम से इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : चंडीगढ़: रिटायर्ड कर्नल ने कोठी के नीचे बना दी सुरंग, देखकर हैरान रह गए अधिकारी - ILLEGAL TUNNEL IN CHANDIGARH

Last Updated : Jan 28, 2025, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details