सिरसा:जिले के गोरीवाला के डबवाली-ऐलनाबाद रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर में सुरंग बनाकर चोरी के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बैंक पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर था, लेकिन चोर बड़े ही शातिराना अंदाज में खेत में से सुरंग बनाकर बैंक के स्ट्रांग रूम में दाखिल हुए और फिर इसी सुरंग से फरार हो गए, और किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस और बैंक के उच्चाधिकारी फिलहाल कैश की जांच कर रहे हैं, और ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि चोरी से कितना नुकसान हुआ है.
कैश सुरक्षित है - डीएसपी : डबवाली के डीएसपी अजय अहलावत ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार बैंक के डॉक्यूमेंट और कैश फिलहाल सुरक्षित है. हालांकि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों के बारे में साक्ष्य जुटाने में लगी है. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड पर स्थित बैंक परिसर की पिछली दीवार बाग की ओर है, जबकि बैंक का गेट रोड की ओर खुलता है. रविवार रात को अज्ञात चोरों ने नींव की ईंटें निकालकर खेत में से सुरंग बनाकर स्ट्रांग रूम में प्रवेश किया.