नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र में डासना के आईएमएस कॉलेज के पास एक ठगी की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार, यह डील ओएलएक्स के माध्यम से हुई थी. बताया जा रहा है कि वेंटिलेटर खरीदने के नाम पर यह ठगी की गई. आरोप है कि सफेद फॉर्च्यूनर में आए कुछ टप्पेबाजों ने पुलिस की वर्दी पहनकर डॉक्टर मोहतरम और उनके साथी से लगभग साढ़े बारह लाख रुपये ठग लिए. पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध हो सकता है और यह फॉरेन एक्सचेंज का मामला हो सकता है.
आरोप है कि डॉ. मोहतरम ने दिल्ली के निजामुद्दीन में वेंटिलेटर खरीदने के लिए ओएलएक्स पर एक व्यक्ति अरशद से संपर्क किया था. डील साढ़े बारह लाख रुपये में तय हुई थी. डॉ. मोहतरम और उनके साथी पैसे के भुगतान के लिए डासना पहुंचे थे, जहां अरशद ने उन्हें बुलाया था. आईएमएस कॉलेज के पास पहुंचने पर ठगों ने पुलिस की वर्दी पहनकर अपने आप को पुलिसकर्मी बताया और उनसे पैसे ले लिए. ठगों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी का उपयोग किया, जिस पर 'AF' लिखा हुआ था. घटना के बाद ठग मौके से फरार हो गए. डॉ. मोहतरम और उनके साथी को शक हुआ, तो उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी.