नई दिल्ली/गाजियाबाद: ट्रोनिका सिटी में 4 अक्टूबर को मिले महिला के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में महिला के बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, महिला के बेटे ने 20 हजार रुपये न देने पर मां की हत्या कर दी थी. इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.
4 अक्टूबर को सुनील कुमार ने गाजियाबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पत्नी संगीता की हत्या कर दी गई है. इस शिकायत के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की. विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की मदद से गहराई से जांच शुरू की.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका का बेटा सुधीर उर्फ मोहित, इस हत्या का मुख्य आरोपी है. जब पुलिस ने उसे और उसके दो दोस्तों— सचिन और अंकित— को पूछताछ के लिए बुलाया, तो सुधीर ने जो खुलासा किया, वह हर किसी को चौंका देने वाला था.
हत्या की वजह:सुधीर ने बताया कि उसे अपने व्यक्तिगत काम के लिए 20 हजार रुपये की आवश्यकता थी, जिसे मां ने देने से मना कर दिया था. मां से डांट खाने और पैसे न मिलने की वजह से उसका गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने अपने दोस्तों के साथ इस घटना को अंजाम देने की योजना बना डाली. 2 अक्टूबर को सुधीर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रात 9 बजे अपनी मां को एक सुनसान जगह पर बुलाया, जहां उसने अपनी मां पर हमला किया. हत्या के सबूत मिटाने के लिए उन्होंने शव को एक सुनसान जगह पर फेंकने की योजना बनाई.