नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसको लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अतिरिक्त पुलिस कर्मी, होमगार्ड, पीएसी, चुनाव में लगे वाहन के ड्राइवर, कंडक्टर, क्लीनर, चुनाव ड्यूटी में लगें कर्मियों को जो गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के मतदाता है. उनकी ड्यूटी गाज़ियाबाद लोकसभा क्षेत्र के बाहर लगी हुई है और वे 26 अप्रैल के चुनाव के दिन गाजियाबाद में नहीं रहेंगे उन्हें पोस्टल बैलट पेपर से मतदान की सुविधा दी गई है.
पोस्टल बैलेट प्रभारी और अपर जिलाधिकारी (एलए) शैलेन्द्र कुमार भाटिया के मुताबिक चुनाव ड्यूटी में तैनात मतदान कर्मी जो गाजियाबाद लोकसभा के वोटर हैं और उनकी ड्यूटी भी गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में लगी है. उन्हें इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) जारी किये जा रहे हैं. ईडीसी प्राप्त करने वाले चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मी अपने ड्यूटी के मतदान बूथ पर ईवीएम के माध्यम से मतदान करेंगे.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद के उद्योपतियों के लोकसभा चुनाव में क्या है मुद्दे, बताया इस बार किसे करेंगे वोट