उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण के तंज कसने पर बिगड़ा भाजपा विधायक का मूड, कहा- जानता है तू किस से बात कर रहा है, देखें VIDEO - फिरोजाबाद भाजपा विधायक वीडियो

फिरोजाबाद के एक गांव पहुंचे विधायक पर एक ग्रामीण ने तंज कस दिया. इससे विधायक का मूड खराब हो गया. उन्होंने युवक को खरी-खोटी सुनाई. मामले से जुड़ा वीडियो (MLA Villager Hottalk VIDEO) सोशल मीडियो पर वायरल हो चुका है.

hfsd
fds

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 11:22 AM IST

फिरोजाबाद में विधायक का मूड बिगड़ गया.

फिरोजाबाद : जिले में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव पहुंचे थे. इस दौरान एक ग्रामीण ने तंज कस दिया कि विधायक चुनाव जीतने के बाद पहली बार गांव आए हैं. इस पर विधायक भड़क गए. कहने लगे कि जानता है तू किस से बात कर रहा है. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला सामने आने पर विधायक ने वाकये को लेकर सफाई दी. कहा कि कुछ विरोधी पार्टी के लोग विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कराए जा रहे कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे. उन्हें समझाने के लिए कुछ बातें कहनी पड़ीं.

दो दिन पहले का है मामला :जिले की विधानसभा क्षेत्र टूंडला के भाजपा विधायक प्रेमपाल धनकर और ग्राम नगला डूंमर के रहने वाले ग्रामीण के बीच हुई हॉट-टॉक का यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. नगला डूंमर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम होना था. इसमें भाग लेने के लिए टूंडला विधायक प्रेमपाल धनकर पहुंचे थे. इस दौरान एक ग्रामीण ने उनको देखकर तंज कस दिया कि विधायक जी को देख लो, यह चुनाव के बाद पहली बार यहां आए हैं. इसी बात को सुनकर भाजपा विधायक प्रेमपाल धनगर आग बबूला हो गए. उन्होंने विधायक की पावर के बारे में ग्रामीण को समझाने की कोशिश की. कहा कि क्या वह जानता है कि किस से बात कर रहा है.

ग्रामीण बोला- आपको हमारे वोट से मिली है पावर :ग्रामीण ने भी विधायक के सवाल का जवाब उन्हीं के अंदाज में दिया. कहा कि विधायक से बात कर रहा हूं. वह जानता है कि विधायक की क्या पावर होती है. कहा कि आप को हमारे वोट से पावर मिली है. काफी समय तक विधायक और ग्रामीण के बीच हॉट टॉक चलती रही. इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया. वीडियो सामने आने के बाद भाजपा विधायक प्रेमपाल धनकर से बात की गई तो उनका कहना था कि गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम होना था. कुछ विरोधी पार्टी के लोग इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे और टेंट भी नहीं लगने दे रहे थे. पार्टी समर्थक ग्रामीणों ने मुझे बताया था. इस सूचना पर में गांव गया था. ग्रामीण को समझाया गया था. उसे कोई पावर दिखाने की कोशिश नहीं की गई है. हो सकता है कि उसे समझाने के दौरान कोई शब्द ऐसा निकल गया हो जो उसे बुरा लगा हो.

यह भी पढ़ें :स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- यदि प्राण प्रतिष्ठा करने से पत्थर सजीव हो जाता है तो मुर्दा क्यों नहीं चल सकता?

ABOUT THE AUTHOR

...view details