फिरोजाबाद : जिले में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव पहुंचे थे. इस दौरान एक ग्रामीण ने तंज कस दिया कि विधायक चुनाव जीतने के बाद पहली बार गांव आए हैं. इस पर विधायक भड़क गए. कहने लगे कि जानता है तू किस से बात कर रहा है. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला सामने आने पर विधायक ने वाकये को लेकर सफाई दी. कहा कि कुछ विरोधी पार्टी के लोग विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कराए जा रहे कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे. उन्हें समझाने के लिए कुछ बातें कहनी पड़ीं.
दो दिन पहले का है मामला :जिले की विधानसभा क्षेत्र टूंडला के भाजपा विधायक प्रेमपाल धनकर और ग्राम नगला डूंमर के रहने वाले ग्रामीण के बीच हुई हॉट-टॉक का यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. नगला डूंमर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम होना था. इसमें भाग लेने के लिए टूंडला विधायक प्रेमपाल धनकर पहुंचे थे. इस दौरान एक ग्रामीण ने उनको देखकर तंज कस दिया कि विधायक जी को देख लो, यह चुनाव के बाद पहली बार यहां आए हैं. इसी बात को सुनकर भाजपा विधायक प्रेमपाल धनगर आग बबूला हो गए. उन्होंने विधायक की पावर के बारे में ग्रामीण को समझाने की कोशिश की. कहा कि क्या वह जानता है कि किस से बात कर रहा है.