राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बकरे पर बवाल, पैसों के लेन देन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 4 लोग घायल - Bloody clash in Dholpur - BLOODY CLASH IN DHOLPUR

धौलपुर में बकरा बेचने के बाद उसकी राशि के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में दोनों पक्षों के दो-दो लोग घायल हो गए.

BLOODY CLASH IN DHOLPUR
पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा (Photo : Etv bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 8, 2024, 7:01 AM IST

धौलपुर.जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में तुलसीवन रोड पर शुक्रवार रात को पैसे के लेन देन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ और लाठियां चली हैं. इस घटना में दोनों ओर से दो-दो लोग घायल हुए हैं. झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और चारों घायलों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक बाड़ी शहर के तुलसीवन रोड के रहने वाले कल्लो कुरैशी का बड़ा बेटा साबिर कुरैशी गुरुवार को बसेड़ी में पशु हाट में गया था, जहां उसने अपना एक बकरा 18 हजार 250 रुपए में तुलसीवन रोड निवासी रिजवान पुत्र बक्को कुरैशी को बेच दिया था. रिजवान ने राशि शुक्रवार को घर पर देने के लिए कह दिया था, लेकिन वो शुक्रवार को साबिर के घर नहीं पहुंचा. इस पर साबिर खुद उसके घर बकरे की राशि लेने पहुंचा तो रिजवान ने उसको 17 हजार रुपए ही दिए. शेष राशि के लिए दोनों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ और लाठियां चली. इस दौरान मोहल्ले में अफरा-तफरी भी मच गई.

इसे भी पढ़ें :कोर्ट से लौट रही विधवा को देवर ने मारी गोली, हालत गंभीर, जानें पूरा मामला - Shoots Widow In Dholpur

स्थानीय लोगों ने बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराकर घायल 20 वर्षीय साबिर, उसका छोटा भाई 18 वर्षीय शाकिर और आरोपी पक्ष के 16 वर्षीय अरमान व 20 वर्षीय छोटू को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां से चारों गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. मोहल्ले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त कर रही है, लेकिन आरोपी अपने घरों पर ताला लगा कर फरार हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details