नई दिल्ली:दिल्ली के कैंट इलाके में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को एक सिरफिरे कार चालक ने कुचलने का प्रयास किया. सिपाही जब बचने के लिए भागा तो चालक ने कार की स्पीड बढ़ा दी. वह सिपाही को कार की बोनट पर टांग कर कुछ मिटर दूर तक ले गया. इस दौरान सिपाही की जान पर बन आई. तभी एक सख्स ने हिम्मत दिखाई और अपनी गाड़ी को आरोपी के कार के सामने लगा दी. कार को रोकते ही लोगों ने आरोपी ड्राइवर को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए आरोपी कार ड्राइवर की पहचान राशिद अली के रूप में हुई है. वह यूपी के मेरठ का रहने वाला है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित ट्रैफिक हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह की ड्यूटी आईजीआई एयरपोर्ट के ट्रैफिक सर्किल में है. शनिवार को वह आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के पास अपने सहयोगी के साथ तैनात थे. उसी दौरान सुबह लगभग 10 बजे मेहराम नगर की ओर जाने वाली सड़क पर गलत तरीके से पार्क वाहनों के चालान कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने एयरपोर्ट होटल के सामने एक कार खड़ी देखी, जिसका ड्राइवर वहीं पर मौजूद था. उन्होंने ड्राइवर से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा. ड्राइवर ने बताया कि कागजात कार में है और वह गाड़ी की तरफ गया. और कार को स्टार्ट कर ट्रैफिक हेड कांस्टेबल और उसके साथी को कुचलने की कोशिश की.