नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के क्रम में आयोजित बीएलए मेनेजमेंट कमेटी की बीएलए ट्रेनिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महत्वपूर्ण रणनीतियों पर जोर दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी राजनीतिक दल के लिए बीएलए-1 और बीएलए-2 की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है.
यादव ने बीएलए सदस्यों से अपील की कि वे 'संघर्ष करो, बूथ जीतों, चुनाव जीतो' की नीति पर काम करें. उनके अनुसार, चुनावों के समय बूथ स्तर की राजनीति और संगठनात्मक संरचना को मजबूत करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि सभी विधानसभाओं में बीएलए-1 और प्रदेश स्तर पर बूथ मैनेजमेंट कमेटी का गठन कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करेगा.
बूथ मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश गर्ग द्वारा आयोजित ट्रेनिंग कार्यक्रम में यादव ने जोर देकर कहा कि जिला, ब्लॉक, मंडल और सेक्टर अध्यक्षों को बीएलए के साथ मिलकर कार्य करना चाहिए, ताकि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हो सके.
मतदाता सूची की जांच और स्थानीय संपर्क:यादव ने चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे बीएलए से संपर्क बनाकर कांग्रेस पार्टी के लिए सभी क्षेत्रों में एक सम्मानजनक माहौल बनाएं. उन्होंने बीएलए को निर्देश दिए कि वे अपने बूथ क्षेत्र में स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मिलकर घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच करें.
इसके अलावा उन्होंने हर घर से एक मतदाता का मोबाइल नंबर लेने की सलाह दी, ताकि पार्टी अपने संपर्क नेटवर्क को मजबूत कर सके. यदि किसी घर में 8 या उससे अधिक मतदाता हैं तो वहां स्वयं जाकर यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि सभी निवासी वहां रहते हैं या नहीं.