चित्तौड़गढ़.जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में रविवार रात कुछ लोग फिल्मी स्टाइल में सास पर हमला कर एक बहु का अपहरण कर ले गए. एकाएक हुई इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई. घटना में घायल महिला सास को जिला चिकित्सालय लाया गया है. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची जो अब विवाहिता का पता लगाने में जुटी है. हमलावरों में विवाहिता के पिता सहित परिवार के लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है.
भादसोड़ा थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि रतनलाल जाट ने थाने में रिपोर्ट दी है कि उसके बहनोई की सालों पहले मौत हो गई थी और अब उसकी बहन 40 वर्षीय ख्याली बाई करूकड़ा गांव में बेटे के साथ रह रही है. हाल ही में उसके बेटे राजू ने पिछले साल कोशीथल गांव की शोभा पुत्री भैरूलाल जाट के साथ प्रेम विवाह कर लिया था. इससे भैरूलाल जाट सहित परिवार के लोग नाराज चल रहे थे. रविवार शाम करीब 7 बजे उसकी बहन ख्याली बाई और पुत्रवधू शोभा खेत से पैदल घर लौट रही थी कि रास्ते में अचानक दो गाड़ियां आई जिसमें भेरूलाल, उसका भाई मथुरालाल सहित परिवार के लोग सवार थे. उन लोगों ने आते ही उसकी बहन पर लाठियों से हमला कर दिया. बीच-बचाव में शोभा को भी चोटें आई. बहन ख्याली बाई बुरी तरह से घायल होकर बेहोश हो गई. गांव के लोग पहुंचे तब तक हमलावर शोभा को गाड़ी में डालकर उठा ले गए. सूचना पर वह मौके पर पहुंचा और बहन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया.