चित्तौड़गढ़.पारसोली थाना क्षेत्र में चोरी की आशंका में लोगों ने पीट-पीट कर एक युवक की हत्या कर दी. लोगों ने युवक को चोरी के शक में दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर डाली. पिटाई से घायल युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
घटना बनोड़ा बालाजी धार्मिक स्थल की है, जहां मेला चल रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि देर रात यह घटना हुई, जहां चोरी की आशंका में कुछ लोगों ने मंडावरी निवासी 20 वर्षीय लोकेश कंजर को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी प्रेम सिंह पुलिस जाप्ते समेत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में पारसोली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.