भरतपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिला भरतपुर इस समय एक गंभीर राजनीतिक संकट से जूझ रहा है. जिला प्रमुख का पद पिछले डेढ़ साल से रिक्त पड़ा हुआ है, जब से पूर्व प्रमुख जगत सिंह भाजपा के नदबई से विधायक बने हैं. इस पद के खाली रहने से न केवल प्रशासनिक व्यवस्था प्रभावित हुई है, बल्कि जिले की राजनीति भी गरमाई हुई है.
कलेक्टर के हाथों में बागडोर : चूंकि जिला प्रमुख का पद खाली है, वर्तमान में जिले के कार्यों का संचालन कलेक्टर डॉ. अमित यादव के हाथों में है. हालांकि, यह व्यवस्था स्थायी नहीं है और जिले के लिए प्रभावी भी नहीं मानी जा सकती. विकास कार्यों के अलावा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए एक निर्वाचित प्रमुख की आवश्यकता है, लेकिन राजनीतिक कारणों से इस पद के लिए चुनाव नहीं हो पा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-भरतपुर जिला प्रमुख चुनाव: कोरम विवाद ने बढ़ाई सियासी गर्मी, कुम्हेर प्रधान ने किया बैठक का बहिष्कार
राजनीतिक गतिरोध और प्रशासनिक सुस्ती :भाजपा विधायक बनने के बाद से जगत सिंह का यह पद रिक्त हैऔर उनकी सीट पर चुनाव न होने के कारण कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक खींचतान और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. विपक्ष इसे भाजपा सरकार की विफलता और राजनीतिक रणनीति का हिस्सा मान रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिला होने के बावजूद इस स्थिति का समाधान अभी तक नहीं निकाला जा सका है.