राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साइबर अपराधियों ने वन भूमि में बना रखे थे पक्के मकान, प्रशासन ने किए ध्वस्त - Action on cyber criminals - ACTION ON CYBER CRIMINALS

Action on Cyber Criminals, भरतपुर में पुलिस और प्रशासन साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार एक्शन में है. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए साइबर ठगों के पक्के मकानों को ध्वस्त किया. अपराधियों ने वन भूमि पर अतिक्रमण कर पक्के मकानों का निर्माण कर लिया था.

Action on Cyber Criminals
साइबर अपराधियों के खिलाफ एक्शन (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 4:51 PM IST

आईजी राहुल प्रकाश (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर. डीग जिले के कामां क्षेत्र में तीन साइबर अपराधियों ने वन भूमि पर अतिक्रमण कर पक्के मकानों का निर्माण कर लिया, जिस पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई कर तीनों पक्के मकानों को बुल्डोजर चलकर ध्वस्त कर दिया. इससे पहले वन विभाग ने साइबर अपराधियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी दिया था, लेकिन साइबर अपराधियों ने जब गौर नहीं किया, तो बुल्डोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया.

आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि कामां क्षेत्र लेवड़ा गांव की वन भूमि पर भोपा पुत्र आस मोहम्मद ने खसरा नंबर 1591 पर, साहिल उर्फ बब्बर ने खसरा नंबर 997 पर और वाजिद पुत्र सहाबुद्दीन ने खसरा नंबर 1594 पर पक्का मकान निर्माण कर रखा था. इस संबंध में वन विभाग द्वारा तीनों को नोटिस भेजकर 7 दिन में अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद किया, लेकिन तीनों ने इस पर गौर नहीं किया. राहुल प्रकाश ने बताया कि इन तीनों साइबर अपराधियों को पूर्व में साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार भी किया गया था. इन तीनों के घरों को चिन्हित किया गया था. जांच में पता चला कि इन तीनों ठगों ने वन भूमि पर अतिक्रमण कर पक्के मकान बनाए हुए हैं. नोटिस के बावजूद इन तीनों ने कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया था.

इसे भी पढ़ें- साइबर अपराध : ठगों ने 3 साल में राजस्थान में ठग लिए 1 अरब 65 करोड़ रुपये, जानिए कितनों को वापस मिले पैसे - Cyber ​​fraud

ऑपरेशन एंटीवायरस जारी :आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि गुरुवार को पुलिस, प्रशासन और वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर साइबर ठगों के पक्के मकानों को ध्वस्त किया. गौरतलब है कि पूरी रेंज में साइबर अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया जा रहा है, जिसके तहत लगातार साइबर अपराधियों की धरपकड़ कर ठगी की रकम से तैयार किए जा रहे पक्के निर्माणों को भी ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details