बदायूं :बदायूं लोकसभा सीट पर मतदान से पहले सपा और भाजपा प्रत्याशियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. रविवार को सपा नेता शिवपाल यादव ने इस सीट से प्रत्याशी बेटे आदित्य यादव के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात की थी. आरोप लगाया था कि भाजपा के दवाब में जनपद की पुलिस ने उनके 40 कार्यकर्ताओं को थाने में बैठा लिया है. उन पर भाजपा के पक्ष में वोट करने का दवाब बनाया जा रहा है. इसके बाद शिवपाल यादव का एक वीडियो भी सामने आया. इसमें वह पुलिस इंस्पेक्टर से नाराजगी जताते नजर आए.
इसके बाद भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य ने प्रेक्षक से मिलकर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव की शिकायत की. इसके बाद शिवपाल यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर जिले के कई थानाध्यक्षों पर भाजपा के इशारे पर काम करने और अपने कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. शिवपाल यादव ने अपने कार्यकर्ता को मीडिया के सामने भी पेश किया और आरोप लगाया कि पुलिस ने 4 घंटे से अधिक समय तक उनको थाने पर बैठाए रखा.