अलवर. शहर में गर्मी अब अपने तीखे तेवर दिखा रही है. अलवर का पारा इन दिनों 46 डिग्री तक पहुंच गया है. गर्मी के चलते सड़कों पर चलने वाले राहगीर अब दिन के समय में कम ही नजर आने लगे हैं. आलम यह है कि शहर की व्यस्ततम सड़कें भी अब सुबह 10 बजे बाद खाली नजर आने लगी हैं. राहगीरों व वाहन चालकों को इस गर्मी के तीखे तेवर से राहत दिलाने के लिए यातायात पुलिस जन सहयोग के माध्यम से शहर के तीन ट्रैफिक लाइट पॉइंट पर टेंट की सुविधा उपलब्ध करवा रही है. साथ ही दिन में घर से बाहर निकलने वाले लोगों के लिए जल सेवा की भी सुविधा उपलब्ध करवा रही है.
यातायात पुलिस के प्रभारी हरिओम मीना ने बताया कि गर्मी में वाहन चालक ट्रैफिक लाइट पर खड़े होते हैं. उनकी सुविधा को देखते हुए शहर के तीन ट्रैफिक लाइट पर जन सहयोग के माध्यम से टेंट लगाए जा रहे हैं. इसमें बिजली घर सर्कल, भगत सिंह सर्किल व एसएमडी सर्किल पर टेंट लगाने की व्यवस्था की जा रही है. बिजली घर सर्किल पर टेंट लगाए जा चुके हैं. साथ ही एक दो दिन में अन्य दो ट्रैफिक प्वाइंटों पर भी टेंट की सुविधा लोगों को मिलेगी. इससे यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को गर्मी से राहत मिलेगी.