राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर : ट्रोले ने राह चलते मजदूर को मारी टक्कर, मौत - ROAD ACCIDENT IN ALWAR - ROAD ACCIDENT IN ALWAR

अलवर के बहाला टोल टैक्स के पास बुधवार सुबह एक ट्रोले ने सड़क पार कर रहे एक मजदूर को टक्कर मार दी. मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर के बाद चालक ट्रोले को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

TRUCK HITS A MAN IN ALWAR
बहाला टोल टैक्स के पास हादसा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 31, 2024, 12:59 PM IST

अलवर. शहर के बगड़ तिराया थाना अंतर्गत बहाला टोल टैक्स के पास सुबह 8 बजे तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक तेज रफ्तार ट्रोले ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद युवक दूर जा गिरा और युवक की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर के बाद चालक ट्रोले को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

स्थानीय ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि अलवर के बहाला टोल टैक्स के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रोले ने जगत कॉलोनी निवासी प्रकाश चंद (45) को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सुबह करीब सुबह 8 बजे प्रकाश मजदूरी के लिए अपने घर से निकला ही था कि रोड क्रॉस करते समय यह हादसा हो गया. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर भीड़ हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बगड़ तिराहा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. काफी देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर थाने भिजवाया.

इसे भी पढ़ें :बूंदी में दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बे, रेलवे के अधिकारी पहुंचे मौके पर - Goods Train Derailed

दीपक ने बताया कि घटना के बाद तुरंत ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में रखकर शव को अलवर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. बगड़ तिराहा थाना के उप निरीक्षक उमाशंकर ने बताया सुबह फोन पर सूचना मिली थी कि एक ट्रोले ने युवक को टक्कर मार दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को जब्त कर थाने पर भिजवाया. मौके से फरार ट्रक चालक की खोज जारी है. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. उमाशंकर ने कहा कि अभी तक परिजनों की ओर से थाने में रिपोर्ट नहीं दी गई है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर ही जांच शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details