रांची:लोकसभा आम चुनाव 2024 के बाद अब झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां जुट गई हैं. भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रभारी और सह प्रभारी रांची में उच्चस्तरीय बैठक कर चुके हैं. वहीं कांग्रेस की उच्चस्तरीय बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में दिल्ली में हो चुकी है. ऐसे में झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 में राज्य की राजनीति में ऐसा क्या हुआ था जिसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को 2019 के विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ा था. अब 2024 विधानसभा चुनाव से पहले भी जब कांग्रेस सीट शेयरिंग के लिए टेबल पर झामुमो के साथ बैठेगी तो 2014 के विधानसभा चुनाव के नतीजे टेबल पर जरूर होंगे.
2014 विधानसभा चुनाव के नतीजे में क्या कुछ था खास
जानकार बताते हैं कि 2014 से पहले राज्य में महागठबंधन की हेमंत सरकार 1.0 चल रही थी. राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की मिलीजुली सरकार को झामुमो नेता हेमंत सोरेन लीड कर रहे थे. चुनाव की घोषणा के बाद सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनी. जानकारों के अनुसार तब आलमगीर आलम की सीट पाकुड़ को लेकर मामला फंस गया था. पाकुड़ सीट पर तब सीटिंग विधायक झामुमो के अकील अख्तर थे. कांग्रेस तब अपने बड़े नेता आलमगीर आलम के लिए पाकुड़ विधानसभा सीट पर अड़ गई थी.
2014 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन टूटा
अंततः बात नहीं बनी और कांग्रेस ने 62 विधानसभा सीट पर उम्मीदवार उतार दिए थे, उसके सहयोगी के रूप में राजद ने 19 विधानसभा सीट पर उम्मीदवार उतारे थे. 62 विधानसभा सीट पर लड़कर कांग्रेस महज छह सीट जीत पाई थी, तब राजद का पहली बार झारखंड विधानसभा में खाता नहीं खुला और झामुमो 79 विधानसभा सीट पर अकेले लड़कर 19 सीटें जीतने में सफल हो गया था.
2014 में महगठबंधन के हाथों से फिसली सत्ता
इस चुनाव का सबसे बड़ा नतीजा यह रहा कि सत्ता महागठबंधन के हाथ से फिसल कर भाजपा के हाथों में आ गई जो 72 सीट पर चुनाव लड़कर 37 सीट जीतने में सफल रही. उसकी सहयोगी पार्टी आजसू पार्टी भी पांच सीट जीतने में सफल रही. इस तरह एनडीए को 42 सीटें मिली थी.
कांग्रेस की जिद से महागठबंधन को उठाना पड़ा था नुकसान
2019 विधानसभा चुनाव के लिए जब झामुमो, राजद और कांग्रेस के नेता बैठे तब 2014 का परफॉर्मेंस सीट शेयरिंग का आधार बना था. महज तीन विधानसभा सीट जामताड़ा, पाकुड़ और घाटशिला में झामुमो की विनिंग सीट अपने हाई प्रोफाइल नेता के लिए छोड़ने की कांग्रेस की जिद ने 2014 में महागठबंधन को सत्ता से बाहर कर दिया था. ऐसे में जब 2019 में फिर तीनों दलों के नेता बैठे तो सीट शेयरिंग का पहला फॉर्मूला यह बना कि विनिंग सीट जिसकी है उसी दल के खाते में जाएगी. इस फॉर्मूले से 2019 के प्रदर्शन के आधार पर झामुमो का 19 और कांग्रेस की छह सीट कंफर्म हो गई. लोहरदगा उपचुनाव जीतने, विधायक गीता कोड़ा के कांग्रेस में शामिल होने और कोलेबिरा उपचुनाव में कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी की जीत से कांग्रेस की विनिंग सीट 09 हो गई.
महागठबंधन का दूसरा सीट शेयरिंग फार्मूला