जयपुर : सीतापुरा स्थित जेईसीसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिवसीय 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' का आगाज किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी का चंदन की लकड़ी से बनी तलवार भेंट कर स्वागत किया. पीएम मोदी ने इस समिट के दौरान राजस्थान की प्रगति और विकास यात्रा की तारीफ की और कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं.
पीएम मोदी के भाषण की 11 प्रमुख बातें
- पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया के हर एक्सपर्ट और निवेशक भारत को लेकर बेहद उत्साहित हैं. 'रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म' के मंत्र पर चलते हुए भारत ने हर क्षेत्र में प्रगति की है.
- पीएम ने बताया कि आजादी के बाद भारत 70 सालों में दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना, लेकिन पिछले 10 वर्षों में यह 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.
- बीते 10 वर्षों में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था को लगभग दोगुना कर लिया है. निर्यात भी इस दौरान दोगुना हुआ है और FDI में 2014 के पहले दशक की तुलना में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र, डेमोग्राफी, डिजिटल डेटा और डिलीवरी की ताकत से भारत ने अपनी सफलता को साबित किया है.
- पीएम मोदी ने कहा कि भारत की जनता ने डेमोक्रेटिक हक के जरिए स्थिर सरकार के लिए वोट किया है, जो देश की विकास यात्रा को नई दिशा दे रही है.
- आने वाले वर्षों में भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में शामिल रहेगा. भारत के पास न केवल सबसे बड़ा युवा वर्ग है, बल्कि सबसे बड़ा स्किल्ड युवा वर्ग भी है.
- पीएम ने कहा कि आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता विकास या विरासत नहीं थी, लेकिन वर्तमान सरकार 'विकास भी, विरासत भी' के मंत्र पर काम कर रही है, जिससे राजस्थान को बड़ा लाभ हो रहा है.
- राजस्थान के पास प्राकृतिक संसाधनों का भंडार, आधुनिक कनेक्टिविटी का नेटवर्क और समर्पित युवा शक्ति है, जो इसे निवेश के लिए बेहतरीन स्थान बनाता है.
- राजस्थान दुनिया के उन स्थानों में से एक है, जहां लोग अपनी जिंदगी के खास पलों को यादगार बनाने के लिए आना चाहते हैं. रणथंभौर, सरिस्का और मुकुंदरा हिल्स जैसे स्थान वाइल्डलाइफ प्रेमियों के लिए स्वर्ग हैं.
- राजस्थान के 27 लाख से अधिक छोटे और लघु उद्योगों में काम करने वाले 50 लाख से अधिक लोग राज्य की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
- पीएम मोदी ने सभी निवेशकों से राजस्थान के मैन्युफैक्चरिंग पोटेंशियल को एक्सप्लोर करने की अपील की और इसे देश के टॉप फाइव एमएसएमई राज्यों में से एक बताया.