ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय, दायित्व नहीं निभाने वाले नेताओं की होगी छुट्टी - Jharkhand Congress Minority Cell - JHARKHAND CONGRESS MINORITY CELL

Jharkhand congress minority department meeting in Ranchi.झारखंड कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है. इसके लिए संगठन के अल्पसंख्यक विभाग को मजबूत बनाया जा रहा है. इस कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय रांची में अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए.

Jharkhand Congress Meeting
झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में मौजूद नेता. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 22, 2024, 9:07 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 की समीक्षा और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए शनिवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की गई. इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष (अल्पंसख्यक विभाग ) मंजूर अंसारी उपस्थित रहे. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी (अल्पसंख्यक) उमैर खान और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंजूर अहमद अंसारी भी उपस्थित थे.

बैठक के बाद जानकारी देते झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों का शत प्रतिशत वोट इंडिया गठबंधन को मिलाः उमैर खान

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में झारखंड प्रदेश प्रभारी(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के उमैर खान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यक विभाग ने पार्टी और इंडिया गठबंधन के प्रति पूरी निष्ठा के साथ 100 प्रतिशत योगदान दिया है. यही वजह है कि अल्पसंख्यकों का शत-प्रतिशत वोट इंडिया गठबंधन को मिला है. कार्यकारिणी की बैठक के दौरान उमैर खान ने कहा कि राज्य में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को मुकम्मल भागीदारी मिले इसके लिए हम सबको इसी तरह एकजुट और मजबूती के साथ काम करना है.

दायित्व नहीं निभाने वालों की होगी छुट्टी, नए चेहरों को मिलेगा मौका

झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी उमैर खान ने कहा कि जो भी प्रदेश पदाधिकारी या जिलाध्यक्ष अपना दायित्व सही ढंग से नहीं निभा पा रहे हैं, इसकी एक सूची उन्हें प्राप्त हुई है. ऐसे सभी निष्क्रिय लोगों को पदमुक्त किया जाएगा और नए और सक्षम लोगों को पार्टी में जगह दिया जाएगा.

राज्य में महागठबंधन की सरकार में अल्पसंख्यकों को मान-सम्मान मिलाः राजेश ठाकुर

झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश में मनमानी करने वाले नियंत्रित हुए हैं. लोकसभा चुनाव के बाद देश का माहौल बदला है. वर्तमान महागठबंधन की चंपाई सरकार और इससे पूर्व की हेमंत सोरेन सरकार में झारखंड अल्पसंख्यकों को मान-सम्मान मिला है. उन्होंने कहा कि पहली बार 15 सूत्री गठन हुआ, अल्पसंख्यक आयोग का गठन हुआ और 20 सूत्री में सम्मानजनक जगह अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं को दी गई है.

अल्पसंख्यक समाज के लिए बेहतर करने का प्रयास जारी रहेगा

राजेश ठाकुर ने भरोसा दिलाया कि जितने भी बचे हुए अल्पसंख्यकों से जुड़े मामले है उसे अब वह खुद देखेंगे और जो भी बेहतर होगा वह किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी का कहना है कि जिसकी जितनी आबादी उसको उतनी भागीदारी.इसका तात्पर्य यह हुआ कि हर वो जगह जैसे सरकारी/निजी नौकरी औक अन्य सभी संस्थानों में भागीदारी सुनिश्चित कराई जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि 20 वर्षों के बाद झारखंड में कांग्रेस को दो सीट मिली और लगभग सभी सीटों पर वोट लाख-दो लाख तक बढ़ा है.

विधानसभा चुनाव में अकलियतों की भागीदारी बढ़े-मंजुर अंसारी

वहीं अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मंजुर अंसारी ने कहा कि यह सही है कि झारखंड में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा है और विधानसभा में और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा में अकलियतों की भागीदारी इस बार बढ़े, इसके लिए ऐसे विधानसभा जहां से अकलियत जीत कर आएं उसे चिन्हित किया जाएगा और आलाकमान को सारी रिपोर्ट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी पार्टी में समय नहीं दे पा रहे हैं उन्हें अब आराम दे देना चाहिए. ऐसे बहुत सारे ऊर्जावान पार्टी के वफादार बिना पद के हैं उन्हें जगह दी जाएगी.

आंध्र प्रदेश सरकार की तर्ज पर अल्पसंख्यकों का ख्याल रखें झारखंड सरकारः मंजूर अहमद अंसारी

विशिष्ठ अतिथि के रूप में बैठक में मौजूद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंजूर अहमद अंसारी ने कहा कि जिस तरह आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू ने मुसलमानों के लिए कई योजना का घोषणा की है, वैसा झारखंड में भी झारखंड सरकार करें. क्योंकि अल्पसंख्यकों की आबादी आंध्र प्रदेश से ज्यादा झारखंड में है. इसका ख्याल महागठबंधन की सरकार को रखना चाहिए.

कई जिलों से अल्पसंख्यक नेताओं ने बैठक में की शिरकत

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष जेडी तिग्गा, अब्दुल करीम अंसारी, सगीर अंसरी, गुलरेज अंसारी, महासचिव अख्तर अली, सोहराब अंसारी, अर्शदुल कादरी, गुलाम रब्बानी, हाजी सिकन्दर, बारीक अंसारी, कैशर खान, गुलाम जावेद, तौकिर अख्तर, मोहम्मद सलीम, मुर्सरत जबी, जावेद इक्बाल, सफदर हुसैन, सचिव मरगुब आलम,जिलाध्यक्ष हुसैन खान रांची महानगर, समीम अख्तर रांची ग्रामीण, एड्वर्ड हांस खूंटी, मोजमील अंसारी, लोहरदगा, अरशद वहाब गोड्डा, जहीर अंसारी धनबाद, जोया परवीन रामगढ़, फैयाज कैशर कोडरमा, सजीद खान हजारीबाग, नसीम अंसारी लातेहार, जफर इक्बाल गढ़वा, तौहिद आलम चाईबासा, अहमद रजा नूरी गिरिडीह आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

रांची में झारखंड कांग्रेस चुनाव परिणाम समीक्षा समिति की हुई पहली बैठक, पांच लोकसभा सीट पर कांग्रेस को मिली हार की तलाशी गई वजह - Congress Election Result Review

झारखंड कांग्रेस में अंतर्कलहः लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद नेतृत्व परिवर्तन की उठी मांग! - Jharkhand Congress Inner Politics

झारखंड कांग्रेस की बैठक में लोकसभा चुनाव परिणाम की हुई समीक्षा, राज्य प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा- बॉटम से टॉप तक हर किसी की जवाबदेही तय होगी - Jharkhand Congress Meeting

ABOUT THE AUTHOR

...view details