बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महागठबंधन में सब ठीक नहीं? पटना में राहुल गांधी भरेंगे हुंकार लेकिन तेजस्वी रहेंगे मंच से दूर - RAHUL GANDHI

चुनावी साल में राहुल गांधी सोमवार को बिहार दौरा अहम है. उनके आगमन से संगठन और गठबंधन पर क्या असर पड़ेगा. पढ़ें..

Rahul Gandhi Bihar Visit
राहुल गांधी का बिहार दौरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2025, 12:10 PM IST

पटना: मकर संक्रांति के बाद बिहार चुनावी मोडमें आने के लिए तैयार है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ठीक 18 जनवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. संविधान बचाओ सम्मेलन के तहत वह पहली बार पटना आ रहे हैं. खास बात यह है कि उनके मंच पर महागठबंधन का कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं होगा. तेजस्वी यादव भी उनके साथ मंच साझा नहीं करेंगे.

लालू ने शुरू की थी जाति जनगणना की लड़ाई:राहुल गांधी बिहार की धरती से नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. जातिगत जनगणना आरक्षण की सीमा बढ़ाने और संविधान के मसले पर राहुल गांधी जनता को कांग्रेस के पक्ष में गोल बंद करने की कोशिश करेंगे. लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने जिस लड़ाई को शुरू की थी, उस लड़ाई को अब राहुल मुकाम तक पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं.

बिहार दौरे पर आएंगे राहुल गांधी (ETV Bharat)

सामाजिक संगठन कार्यक्रम का आयोजन:संविधान बचाओ कार्यक्रम का आयोजन पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में किया जा रहा है. कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी की बजाय सिविल सोसाइटी की ओर से आयोजित की जा रही है. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर राहुल गांधी होंगे. महागठबंधन खेमे के किसी भी नेता को न्योता नहीं भेजा गया है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा कि यह आउटरिच प्रोग्राम है.

बिहार कांग्रेस नेताओं के साथ राहुल गांधी (ETV Bharat)

"राहुल गांधी जी संविधान बचाओ कार्यक्रम के तहत बिहार आ रहे हैं और उनका यह आउटरिच प्रोग्राम है. सिविल सोसाइटी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जहां तक गठबंधन की बात है तो महागठबंधन पूरे तौर पर एकजुट है और राहुल गांधी महागठबंधन को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं."- आनंद माधव, प्रवक्ता, कांग्रेस

क्या बोले आरजेडी प्रवक्ता?:वहीं, आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस दिन राहुल गांधी आ रहे हैं, उस दिन तेजस्वी यादव पार्टी की बैठक में व्यस्त हैं. वैसे भी जिन मुद्दों को राहुल गांधी उठा रहे हैं, उन मुद्दों को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पहले से ही आगे बढ़ा रहे हैं.

लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी (ETV Bharat)

"महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है. जिस दिन राहुल गांधी जी पटना आ रहे हैं, उस दिन तेजस्वी यादव जी पार्टी की बैठक में व्यस्त हैं. भाजपा को यह बताना चाहिए कि अंबेडकर और गांधी का अपमान उनके नेताओं ने क्यों किया?"- एजाज अहमद, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल

बीजेपी का कांग्रेस पर हमला: उधर, बीजेपी की ओर से भी संविधान गौरव अभियान शुरू किया जा रहा है. कार्यक्रम राजधानी पटना से लेकर बिहार के तमाम मंडल में आयोजित होना है. तमाम नेता और कार्यकर्ता आम लोगों के साथ संविधान की प्रस्तावना पढ़ने की योजना है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि हम आम लोगों को बताएंगे कि कांग्रेस पार्टी ने किस तरीके से संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को अपमानित किया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (ETV Bharat)

"कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया है. दो बार कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब को चुनाव हारने का काम किया और भारत रत्न भी गैर कांग्रेसी शासनकाल में दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को सम्मान मिला है. उनकी मूर्ति और तस्वीर संसद में लगाए गए हैं."- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस

क्या कहते हैं जानकार?:राजनीतिक विश्लेषक डॉ. संजय कुमार का मानना है कि बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. वैसे में राहुल गांधी का दौरा महत्वपूर्ण है. राहुल गांधी कांग्रेस की जमीन को मजबूत करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का मंच साझा नहीं करना महागठबंधन के अंदर की राजनीति को साबित करता है.

राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

"जिन मुद्दों पर राहुल गांधी बात करने वाले हैं, उन मुद्दों पर लालू और तेजस्वी ने पहले से बढ़त बनाए हुए हैं. दोनों दलों के बीच क्रेडिट लेने की होड़ लगी है. राहुल के साथ तेजस्वी यादव का मंच साझा नहीं करना भी इस बात को इंगित करता है."- डॉ. संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

ये भी पढ़ें:

2013 में राहुल गांधी ने जो किया उसे भूल नहीं पाए लालू यादव! ममता बनर्जी के साथ पर सवाल

कभी गांधी परिवार की मुश्किलों में साथ रहते थे लालू यादव, अब राहुल के विरोध में क्यों?

'ममता बनर्जी को INDIA गठबंधन का नेतृत्व दे देना चाहिए', बोले लालू- कांग्रेस क्यों करेगी आपत्ति?

ABOUT THE AUTHOR

...view details