पटना: मकर संक्रांति के बाद बिहार चुनावी मोडमें आने के लिए तैयार है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ठीक 18 जनवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. संविधान बचाओ सम्मेलन के तहत वह पहली बार पटना आ रहे हैं. खास बात यह है कि उनके मंच पर महागठबंधन का कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं होगा. तेजस्वी यादव भी उनके साथ मंच साझा नहीं करेंगे.
लालू ने शुरू की थी जाति जनगणना की लड़ाई:राहुल गांधी बिहार की धरती से नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. जातिगत जनगणना आरक्षण की सीमा बढ़ाने और संविधान के मसले पर राहुल गांधी जनता को कांग्रेस के पक्ष में गोल बंद करने की कोशिश करेंगे. लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने जिस लड़ाई को शुरू की थी, उस लड़ाई को अब राहुल मुकाम तक पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं.
सामाजिक संगठन कार्यक्रम का आयोजन:संविधान बचाओ कार्यक्रम का आयोजन पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में किया जा रहा है. कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी की बजाय सिविल सोसाइटी की ओर से आयोजित की जा रही है. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर राहुल गांधी होंगे. महागठबंधन खेमे के किसी भी नेता को न्योता नहीं भेजा गया है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा कि यह आउटरिच प्रोग्राम है.
"राहुल गांधी जी संविधान बचाओ कार्यक्रम के तहत बिहार आ रहे हैं और उनका यह आउटरिच प्रोग्राम है. सिविल सोसाइटी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जहां तक गठबंधन की बात है तो महागठबंधन पूरे तौर पर एकजुट है और राहुल गांधी महागठबंधन को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं."- आनंद माधव, प्रवक्ता, कांग्रेस
क्या बोले आरजेडी प्रवक्ता?:वहीं, आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस दिन राहुल गांधी आ रहे हैं, उस दिन तेजस्वी यादव पार्टी की बैठक में व्यस्त हैं. वैसे भी जिन मुद्दों को राहुल गांधी उठा रहे हैं, उन मुद्दों को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पहले से ही आगे बढ़ा रहे हैं.
"महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है. जिस दिन राहुल गांधी जी पटना आ रहे हैं, उस दिन तेजस्वी यादव जी पार्टी की बैठक में व्यस्त हैं. भाजपा को यह बताना चाहिए कि अंबेडकर और गांधी का अपमान उनके नेताओं ने क्यों किया?"- एजाज अहमद, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल
बीजेपी का कांग्रेस पर हमला: उधर, बीजेपी की ओर से भी संविधान गौरव अभियान शुरू किया जा रहा है. कार्यक्रम राजधानी पटना से लेकर बिहार के तमाम मंडल में आयोजित होना है. तमाम नेता और कार्यकर्ता आम लोगों के साथ संविधान की प्रस्तावना पढ़ने की योजना है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि हम आम लोगों को बताएंगे कि कांग्रेस पार्टी ने किस तरीके से संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को अपमानित किया है.